Advertisement

'कौन सा मुख्यमंत्री एक पउए के साथ दूसरा फ्री देता है?', केजरीवाल पर भड़के दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'कल मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हम दो दिन में नया सीएम दे देंगे. आज सौरभ भारद्वाज एक हफ्ते का समय मांग रहे हैं. झूठ दर झूठ ये परतें अभी खुलेंगी. धीरे-धीरे अभी ये और समय बढ़ाएंगे क्योंकि नीयत नहीं है. सिर्फ एक इवेंट क्रिएट करना था जो इन्होंने कल कर दिया.'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर साधा निशाना दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर साधा निशाना
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का ऐलान कर दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है. रविवार को उन्होंने कहा कि वो दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से समय से पहले चुनाव कराने की मांग की है. बीजेपी इसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सोची समझी चाल बता रही है. बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि विधानसभा भंग करिए और नवंबर के बजाए अक्टूबर में ही चुनाव कराइए. उन्होंने शराब नीति को लेकर दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 'केजरीवाल ने एक पूरी पीढ़ी को नशे में धकेला है. कौन सा सीएम एक पउए के साथ दूसरा फ्री देता है?'  

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'कल मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हम दो दिन में नया सीएम दे देंगे. आज सौरभ भारद्वाज एक हफ्ते का समय मांग रहे हैं. झूठ दर झूठ ये परतें अभी खुलेंगी. धीरे-धीरे अभी ये और समय बढ़ाएंगे क्योंकि नीयत नहीं है. सिर्फ एक इवेंट क्रिएट करना था जो इन्होंने कल कर दिया.'

'चुनौती देता हूं, अक्टूबर में चुनाव कराइए'

उन्होंने कहा, 'मैं फिर अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं. आप नवंबर में चुनाव कराने की बात कर रहे हैं. आप तुरंत मंत्रिमंडल बर्खास्त कीजिए और अक्टूबर में चुनाव कराइए. दिल्ली की जनता आपके 10 साल के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. वो आपका भ्रष्टाचारी चेहरा देख चुकी है. वो अब इन चेहरों से मुक्ति चाहती है. दिल्ली की जनता को नवंबर तक का इंतजार क्यों कराना, जल्दी कराइए चुनाव.'

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हम चुनाव के लिए तैयार हैं क्योंकि दिल्ली की जनता हमारे साथ है. दिल्ली की जनता इन भ्रष्टाचारियों से मुक्ति चाहती है इसलिए मैं कह रहा हूं विधानसभा भंग करें और चुनाव कराएं.'

'दिल्ली के लोगों को अपना घर दिखाइए'

उन्होंने कहा, 'मैं अग्निपरीक्षा के लिए केजरीवाल को चुनौती देता हूं. अग्निपरीक्षा का मतलब है सत्य का सामना करना. आइए आपके घर से शुरू करते हैं. खोलिए अपने राजमहल के दरवाजे. दिल्ली के हर आदमी को बुलाइए और अपना घर दिखाइए. दिखाइए वो 8 करोड़ का मार्बल जो आपने बिछाया है, दिखाइए वो 2 करोड़ का बिस्तर जिस पर आप सोते हैं, दिखाइए वो 8 लाख का पर्दा... है हिम्मत दिखाने की?'

'कौन सा सीएम एक पउए के साथ दूसरा फ्री देता है?'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आप जमानत पर छूटे हैं. आप लोगों ने दुनियाभर के पटाखे जलाए. जलभराव के कारण जो छोटे-छोटे बच्चे पानी में डूबकर मर गए, उनके घरों में जाने की हिम्मत है? अग्निपरीक्षा कहने और करने में बड़ा फर्क है. शराब के नशे में जिस युवा पीढ़ी को आपने धकेला, जिस मां के बेटे ने शराब के नशे में उसकी दवाई के पैसे चोरी किए, जिस मां का मंगलसूत्र बिका शराब के लिए, कौन सा मुख्यमंत्री एक पउए के साथ दूसरा पउआ फ्री देता है. तुम हो वो मुख्यमंत्री जिसने पूरी पीढ़ी को नशे में धकेला है.'

Advertisement

केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक

केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने रविवार (15 मार्च) को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद दिल्ली की सियासत में उठापटक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. 

वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात के लिए समय मांगा है. सूत्रों की मानें तो एलजी से मिलकर अरविंद केजरीवाल उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी देंगे. वह कल CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement