Advertisement

केजरीवाल पर BJP का 'रियलिटी चैक', आज से 4 दिनों की यात्रा पर मनोज तिवारी

इस अभियान के तहत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी आज से रियलिटी चैक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. 2015 में आज ही के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. लिहाजा बीजेपी ने खासतौर पर यात्रा के आगाज के लिए ये दिन चुना है.

दिल्ली सरकार के खिलाफ 'रियलिटी चैक' यात्रा पर निकलेंगे मनोज तिवारी दिल्ली सरकार के खिलाफ 'रियलिटी चैक' यात्रा पर निकलेंगे मनोज तिवारी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

वेलेंटाइन डे के दिन दिल्ली में सियासी पारा गरमाया रहेगा. इसी दिन केजरीवाल सरकार अपनी दूसरी सालगिरह मनाएगी. एक ओर जहां केजरीवाल एंड कंपनी इस मौके पर दिल्लीवालों को अपनी कामयाबियां गिनवाने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने केजरीवाल के दावों की असलियत जनता तक पहुंचाने का मन बनाया है.

तिवारी की 'रियलिटी चैक' यात्रा
इस अभियान के तहत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी आज से रियलिटी चैक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. 2015 में आज ही के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. लिहाजा बीजेपी ने खासतौर पर यात्रा के आगाज के लिए ये दिन चुना है. चार दिनों के सफर में तिवारी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाएंगे और विकास के सरकारी दावों की जमीनी हकीकत जानेंगे. शुकर्वार को यात्रा की शुरुआत पंत मार्ग में बीजेपी ऑफिस से होगी. सबसे पहले तिवारी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलेंगे. इसके बाद वो लालपुर की झुग्गियों में जाकर लोगों से मिलेंगे.

Advertisement

MCD चुनाव पर नजर
तिवारी इस यात्रा के ज़रिए केजरीवाल के उन वादों की पोल खोलने का दावा कर रहे हैं, जो उन्होंने चुनाव जीतने के पहले लोगों से किए थे. बीजेपी '2 साल, दिल्ली बेहाल' के नारे के साथ पहले ही केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाने का ऐलान कर चुकी है. यात्रा की अहमियत आने वाले एमसीडी चुनाव के मद्देनजर और भी बढ़ जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement