Advertisement

MCD चुनाव में हार के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संगठन में बड़े बदलाव की आहट 

दिल्ली बीजेपी 27 और 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बाद यह बैठक हो रही है, इसलिए यह माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव में हार के अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि संगठन में बड़े बदलाव को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो) दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली निगम चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद  बीजेपी अब 27 और 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है. खास बात यह है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं. ऐसे में आगे की रणनीति बनाते हुए कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में होनी है. माना जा रहै कि बैठक में संगठन में बड़े बदलाव को लेकर कोई फैसला भी हो सकता है. इससे पहले बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग 16 और 17 जनवरी को नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में हुई थी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि बैठक में प्रदेश नेतृत्व और संगठन से जुड़े तमाम फैसलों पर चर्चा के बाद बीजेपी कई राजनीतिक प्रस्ताव ला सकती है. इसके अलावा बैठक में दिल्ली नगर निगम के 6 जनवरी और 24 जनवरी को सदन में हुआ हंगामा भी मुद्दा रहेगा.

पहली बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पंत मार्ग में होगी. इसमें वरिष्ठ नेता और सारे पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद 28 जनवरी को डॉक्टर अंबेडकर भवन ऑडिटोरियम में बैठक का अंतिम सेशन होगा, जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव लाए जा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातों लोकसभा सीटों के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रस्ताव लाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक बैठक में अंतिम दिन दो केंद्रीय मंत्री शिरकत कर सकते हैं.

दिल्ली में पिछले 20 सालों से बीजेपी सक्रिय विपक्ष की भूमिका में है. दिल्ली बीजेपी के लिए गुटबाजी और अरविंद केजरीवाल के मुकाबले शीर्ष नेतृत्व का न होना बड़े सवाल पैदा करता है. अध्यक्ष के तौर पर मनोज तिवारी भी अरविंद केजरीवाल को चुनौती नहीं दे पाए. निगम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था और तब से कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पंजाबी चेहरे वीरेंद्र सचदेवा को उतारा गया है. अब देखना यह होगा कि दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर क्या फैसला लिया जाएगा?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement