Advertisement

सीएम केजरीवाल के बाद अब दिल्ली BJP ने उठाई मेट्रो शुरू करने की मांग

दिल्ली बीजेपी ने उचित SOP के साथ दिल्ली मेट्रो चालू करने की मांग उठाई है. इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेट्रो संचालन से संबंधित SOP पर भी बातचीत की.

दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है
  • बीजेपी ने की उचित SOP के साथ मेट्रो चालू करने की मांग
  • दिल्ली बीजेपी चीफ ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की मुलाकात

कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली बीजेपी ने भी मेट्रो संचालन शुरू करने की मांग की है.

दिल्ली बीजेपी ने उचित SOP के साथ दिल्ली मेट्रो चालू करने की मांग उठाई है. इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेट्रो संचालन से संबंधित SOP पर भी बातचीत की.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को मेट्रो सेवाओं को ट्रायल बेसिस पर शुरू करने का सुझाव दिया था. केजरीवाल ने था कि दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है. हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. ट्रायल बेसिस पर दिल्ली में मेट्रो चलने की इजाजत मिलनी चाहिए.

होटल और बाजार खोलने के बाद केजरीवाल बोले- अब दिल्ली में शुरू हो मेट्रो

वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी रविवार को कहा था कि केंद्र सरकार जब भी निर्देश देगी हम लोग संचालन के लिए तैयार हैं. यानी मेट्रो सेवा बहाल करने को तैयार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी एहतियाती उपाय करने की तैयारी की भी बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement