Advertisement

दिल्ली बीजेपी के युवा सम्मेलन में जबरदस्त भीड़, हॉल पड़ा छोटा

युवा सम्मेलन में जुटी जबरदस्त भीड़ को दिल्ली में होने वाले छात्र संगठन के चुनावों की तैयारी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि इसी महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और जेएनयू छात्र संगठन के चुनाव होने वाले हैं.

युवा सम्मेलन में जुटी जबरदस्त भीड़ युवा सम्मेलन में जुटी जबरदस्त भीड़
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

दिल्ली में बीजेपी बेहद तेजी से अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है, यही वजह है कि अलग-अलग वर्गों को लेकर दो महीने के भीतर दिल्ली बीजेपी का ये चौथा सम्मेलन था. लोगों की भीड़ के मामले में यह सबसे बड़ा आयोजन साबित हुआ.

दो महीने में चौथा बड़ा सम्मेलन
दिल्ली बीजेपी ने इससे पहले पूर्वांचल सम्मेलन, महिला सम्मेलन, अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया था. रविवार को युवा सम्मेलन का आयोजन करके अपनी तैयारियां शुरू कर दीं. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से जुड़े एक बैंड तेजस्वी ने प्रस्तुति दी.

Advertisement

छात्र संगठन चुनावों की तैयारी
युवा सम्मेलन में आई जबरदस्त भीड़ को दिल्ली में होने वाले छात्र संगठन के चुनावों की तैयारी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि इसी महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और जेएनयू छात्र संगठन के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

गूंजे भारत माता की जय के नारे
हॉल में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. भारत माता की जय से लेकर कश्मीर और बलूचिस्तान तक का जिक्र हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम योजनाओं का भी जिक्र हुआ. डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया तक की योजनाओं का जिक्र हुआ.

दिल्ली के युवाओं को लुभाने आए राष्ट्रीय स्तर के नेता
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सासंद रमेश बिधूड़ी, सतीश उपाध्याय और युवा बीजेपी के नकुल भारद्वाज मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement