Advertisement

वायरल वीडियो पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, लेकिन AAP माफी पर अड़ी

उन्होंने नोटबंदी के बाद लाइन में लगे लोगों का मज़ाक उड़ाया है, जबकि उन्होंने तो लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए कविता सुनाई थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के विकास से जुड़े मुद्दों पर बहस करने के बजाए बेवजह की बातों को लेकर विवाद पैदा करते रहते हैं.

वायरल वीडियो पर मनोज तिवारी की सफाई वायरल वीडियो पर मनोज तिवारी की सफाई
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

मनोज तिवारी के वायरल वीडियो पर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के वायरल वीडियो के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने चौतरफा घेरने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर तो ये वीडियो वायरल हो ही रहा है, आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे को छोड़ने के मूड़ में नहीं है. यही वजह रही कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, जो वीडियो वायरल होने के बाद से ही मीडिया से बात करने में कतराते नज़र आ रहे थे, उन्होंने फेसबुक पर खुद ही सफाई देते हुए अपना वीडियो अपलोड किया है.

Advertisement

मनोज तिवारी अभी पंजाब के दौरे पर हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो की हो रही आालोचना के बाद कार में ही उन्होंने मोबाइल से अपना एक वीडियो रिकार्ड करवाया है और कहा है कि वो आजकल कई वजहों से चर्चा में है और अब आम आदमी पार्टी उनका एक वीडियो ये कहकर वायरल करा रही है कि उन्होंने नोटबंदी के बाद लाइन में लगे लोगों का मज़ाक उड़ाया है, जबकि उन्होंने तो लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए कविता सुनाई थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के विकास से जुड़े मुद्दों पर बहस करने के बजाए बेवजह की बातों को लेकर विवाद पैदा करते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सुविधा नहीं दे पा रही है और वो खुद झुग्गी बस्ती में रातें बिताकर आए हैं, जहां लोग बदहाली में है.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने लिखी तिवारी को चिट्ठी

मनोज तिवारी ने अपनी सफाई भले ही पेश की हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मनोज तिवारी को एक चिठ्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि तिवारी ने न सिर्फ लोगों का मज़ाक उड़ाया है, बल्कि बेशर्मी से बीजेपी के नेता उनकी बातों पर ठहाका लगा रहे थे. कपिल मिश्रा ने चिठ्ठी में मनोज तिवारी को लिखा है कि गरीबों और परेशान लोगों का मज़ाक उड़ाकर उन्होनें बहुत ही शर्मनाक काम किया है. कपिल मिश्रा ने लिखा है कि मनोज तिवारी कमाल के गायक है, लेकिन ईश्वर के इस वरदान का इस्तेमाल जनता को मूर्ख बनाने के लिए न करें, आपको जितना गाना है, गाइए, लेकिन जनता को तबला मत समझिए.

बचाव में उतरी बीजेपी
दूसरी तरफ बीजेपी के नेता तिवारी के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि मनोज तिवारी ने गाना गा कर जनता का मज़ाक नहीं उड़ाया बल्कि उनका उत्साहवर्धन किया था और ठहाके लोगों ने इस लिए लगाए क्योंकि तिवारी की इस अच्छी कोशिश से वहां बैठे लोगों का अच्छा फील हुआ था. केजरीवाल बजाए इस मुद्दे को तूल देने के दिल्ली के विकास पर मनोज तिवारी से बहस करें, तिवारी की चुनौती को स्वीकार करें और जगह के साथ साथ वक्त भी तय कर लें. ज़ाहिर है वायरल वीडियो पर बयानबाज़ी थमी नहीं है, बल्कि इस मुद्दे पर अभी सियासत और भी गरमाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement