Advertisement

मनोज तिवारी नोटबंदी पर करेंगे डिजिटल भुगतान की जुगलबंदी

नोटबंदी के बाद कैश की कमी से लोग परेशान हैं, तो डिजिटल बैंकिंग का मरहम लगाने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने सांसद और गायक मनोज तिवारी भी निकल पड़े हैं. नोटों की किल्लत के बीच तिवारी गांवों में कैशलेस और डिजिटल भुगतान की जुगलबंदी को अपने अंदाज में समझाएंगे.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी
कपिल शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

नोटबंदी के बाद कैश की कमी से लोग परेशान हैं, तो डिजिटल बैंकिंग का मरहम लगाने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने सांसद और गायक मनोज तिवारी भी निकल पड़े हैं. नोटों की किल्लत के बीच तिवारी गांवों में कैशलेस और डिजिटल भुगतान की जुगलबंदी को अपने अंदाज में समझाएंगे.

दिल्ली बीजेपी अब विभिन्न वर्गों के लोगों से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए मनोज तिवारी से बेहतर कौन हो सकता है, जो जरूरत के मुताबिक हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों को गीत-संगीत से भी समझा सकते हैं. इसी क्रम को प्रारम्भ करते हुए सोमवार को नजफगढ़ के ढासा रोड पर आयोजित देहात संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी किसानों और ग्रामीण अंचल के निवासियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

देहात संवाद के दौरान मोबाइल ऐप बैंकिंग, किसानों को मुआवजा, लैंड पूलिंग और केंद्र की योजनाओं के लाभ जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इसी संवाद के अगले दौर में मनोज तिवारी जल्द नरेला, दक्षिणी दिल्ली व बुरारी में इसी तरह के देहात संवाद के माध्यम से किसानों और मजदूरों से भी संपर्क स्थापित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement