Advertisement

ड्राइवरलेस मेट्रो पर CM केजरीवाल ने किया ट्वीट, BJP बोली- क्रेडिट लेने की पुरानी आदत

दिल्ली को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मेट्रो का उद्घाटन भी कर दिया है. इसी के साथ आज से मजेंटा लाइन पर मेट्रो दौड़ेगी. इसी बीच दिल्ली ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत के क्रेडिट को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • ड्राइवर लेस मेट्रो के क्रेडिट को लेकर सीएम केजरीवाल और BJP में खींचतान
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले अपनी दिल्ली तेजी से विकास कर रही

दिल्ली को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मेट्रो का उद्घाटन भी कर दिया है. इसी के साथ आज से मजेंटा लाइन पर मेट्रो दौड़ रही है. इसी बीच दिल्ली ड्राइवर लेस मेट्रो की शुरुआत के क्रेडिट को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद से वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है.

Advertisement

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्लीवासियों को मुबारक! आज से दिल्ली में मेट्रो बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन चालू हो गई. आज आपकी “दिल्ली मेट्रो” दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल हो गई. अपनी दिल्ली तेजी से विकास कर रही है.

देखें आजतक LIVE TV

केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी की तरफ से कहा गया कि मोदी सरकार के कामों का क्रेडिट लेना मुख्यमंत्री केजरीवाल की पुरानी आदत है, जिनके कारण ये संभव हुआ, जिनके कारण दिल्ली को ये सौगात मिली, ऐसे देश के यशस्वी PM नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दे दीजिए, मुख्यमंत्री जी! मोदी सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि मजेंटा लाइन से पिंक लाइन के बीच चलने वाली ड्राइवरलेस मेट्रो पहले चरण में मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी. इसके बाद साल वर्ष 2021 में पिंक लाइन में 57 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की योजना है, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक की दूरी तय करेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement