Advertisement

दिल्लीः हुड्डा के ट्रैक्टर वाले वीडियो को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का कांग्रेस HQ पर प्रदर्शन

एक दिन पहले हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी घटना पर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के ऊपर बैठे थे और उस ट्रैक्टर को कांग्रेस की विधायक खींच रही थीं. अगर इन्हें प्रदर्शन ही करना था तो खुद क्यों ट्रैक्टर नहीं खींचा और महिला विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठने दिया जाता.

कांग्रेस HQ के बाहर प्रदर्शन करतीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता (ANI) कांग्रेस HQ के बाहर प्रदर्शन करतीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बीजेपी महिला नेताओं का प्रदर्शन
  • 'सोनिया गांधी शर्म करो-शर्म करो' के नारे भी लगाए गए
  • यह बिल्कुल चौंकाने वाला नजाराः स्मृति ईरानी

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के महिलाओं के अपमान किए जाने का मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली यूनिट की महिला मोर्चा ने आज गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपने साथ 'सोनिया गांधी शर्म करो-शर्म करो' के बैनर ले रखा था.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठे हैं और महिला विधायकों की ओर से उसे रस्सी से खींचा जा रहा था. इसके विरोध में दिल्ली बीजेपी की महिला मोर्चा ने आज प्रदर्शन किया और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सोनिया गांधी शर्म करो के नारे लगाए.

Advertisement

इस मसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला नजारा है. एक कांग्रेसी नेता एक ट्रैक्टर पर शांति से बैठे हैं जिन्हें महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से शारीरिक रूप से खींचा जा रहा है. कांग्रेस की महिला अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की इस पर चुप्पी यह कह रही है कि पार्टी में महिलाओं की स्थिति ऐसी है कि जिसे पुरुष करने से इनकार कर देते हैं, वो महिलाओं से करवाया जाता है.

उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि वह एक राजनीतिक बयान देना चाहते थे और विरोध जता रहे थे लेकिन क्या महिलाओं की कीमत पर ऐसा किया जाना चाहिए? 

इससे एक दिन पहले हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी घटना पर कहा, '8 मार्च को दुनिया ने महिला दिवस मनाया, हमारे सदन में भी ये मनाया गया. लेकिन जब मैं घर पहुंचकर टीवी देख रहा था, तो महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूरों से भी बुरा व्यवहार किया गया.' उन्होंने आगे कहा, 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के ऊपर बैठे थे और उस ट्रैक्टर को कांग्रेस की विधायक खींच रही थीं. अगर इन्हें प्रदर्शन ही करना था, तो खुद क्यों ट्रैक्टर नहीं खींचा और महिला विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठने दिया जाता.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement