Advertisement

दिल्ली में ब्लैक फंगस के बढ़े केस, केजरीवाल बोले- 3500 की जगह सिर्फ 400 इंजेक्शन दे रहा केंद्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के 620 केस आ गए हैं, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल रही है. परसों भी 400 इंजेक्शन मिले थे, कल भी 400 मिले थे, जबकि हर रोज 3500 इंजेक्शन चाहिए.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के केस दिल्ली में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के केस
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • दिल्ली में ब्लैक फंगस के 620 केस
  • हर रोज चाहिए 3500 इंजेक्शन

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर है, लेकिन ब्लैक फंगस का कहर जारी है. ब्लैक फंगस के 620 मामले आ चुके हैं. परसों तक यह आंकड़ा 500 था यानी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसकी दवा ना मिलने से दिक्कत बढ़ी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें हर रोज 3500 इंजेक्शन की जरूरत है जबकि केंद्र सरकार 400 ही दे रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के 620  केस आ गए हैं, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल रही है. परसों भी 400 इंजेक्शन मिले थे, कल भी 400 मिले थे, जबकि एक मरीज को 6 के करीब इंजेक्शन रोज़ लगने होते, लेकिन हमें मिल रहे हैं सिर्फ 400, जबकि लगने होते 3500, इसलिए इलाज में दिक्कत आ रही है.

वैक्सीन की कमी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कंपनियों को अप्रोच कर रहे हैं, हमारे देश में कुछ गलतियां की गई, हमारा देश दुनिया से 6 महीने पिछड़ गया, कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले हिंदुस्तान में बनी, लेकिन प्रोडक्शन को लेकर दिक्कत हुई, हमने मास वैक्सीनेशन का प्लान नहीं बनाया, जबकि दूसरे देशों में मास वैक्सिनेशन हुआ,

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सभी इंटरनेशनल वैक्सीन कंपनी से बात कर ली, एक भी राज्य सरकार वैक्सीन  लेने में कामयाब नहीं हुई, केंद्र सरकार ने राज्यों के उपर डाल दिया, राज्य सरकारों ने ग्लोबल टेंडर करके देख लिए, सरकारी कंपनियां मना कर रही है, केंद्र को युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाना होगा.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है, 18  से 44 वाली कैटेगरी में वैक्सीन बिल्कुल खत्म हो गई है, अभी 44 से ऊपर वाले ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन है, मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द केंद्र सरकार से ज्यादा वैक्सीन मिलेगी, कई राज्यों में सेंटर्स बंद होते जा रहे हैं, यह ऐसा समय था जब सेंटर बढ़ने चाहिए थे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन तो इनडेफिनेटली नहीं बढ़ाया जा सकता, लोगों के काम धंधे बंद हो रहे हैं, कितना लॉक डाउन खोलेंगे, कैसे खोलेंगे, यह देखेंगे, इसे अगर वैक्सिनेशन से जोड़ दिया जाए तो वैक्सीनेशन में तो अभी पता नहीं कितना समय लग जाएगा, स्पुतनिक  से बातचीत चल रही है, उनके लोगों की हमारे अधिकारियों से बातचीत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement