Advertisement

दिल्ली में और जानलेवा हुआ कोरोना, चार महीने बाद फिर एक दिन में 66 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों का 4 महीने का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घंटे में 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इससे पहले 27 जून को 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

दिल्ली में और जानलेवा हुआ कोरोना (फाइल फोटो) दिल्ली में और जानलेवा हुआ कोरोना (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • दिल्ली में फिर जानलेवा हुआ कोरोना
  • पिछले 24 घंटे में 66 लोगों की मौत
  • 24 घंटे में 6,715 नए केस सामने आए

दिल्ली में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. इस महामारी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इससे पहले 27 जून को 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. यानी चार महीने बाद एक दिन में 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement

वहीं, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,715 नए मामले सामने आए. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 6,842 नए केस सामने आए थे. वहीं, मंगलवार को 6,725 नए मामले सामने आए थे. पिछले 12 दिनों में करीब 516 लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवा दी है.

दिल्ली में कोरोना के कुल 4,16,653 केस हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 6769 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5289 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 3,71,155 लोग ठीक हो चुके हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

राजधानी में 23,411 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो ये 38,729 है. अब तक कुल 49,32,727 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.62 फीसदी है तो वहीं रिकवरी रेट 89.08 फीसदी है. 

Advertisement

उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वर्तमान स्थिति को 'तीसरी लहर' कहा जा सकता है. इस बीच निगरानी को मजबूत करने के लिए बाजार एवं भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर लक्षित कोविड-19 जांच करना शुरू किया गया है.  सत्यैंद्र जैन से जब सवाल किया गया कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जबकि अन्य स्थानों पर उसमें गिरावट नजर आ रही है, तो उन्होंने कहा, 'हम जबरदस्त तरीके से जांच कर रहे हैं और संपर्क का पता लगा रहे हैं. ये ही वजह हो सकते हैं कि रोजाना मामले अधिक हैं. अन्य स्थानों में बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement