Advertisement

दिल्ली: ब्रिटिश हाई कमीशन की कम की गई सुरक्षा, बैरिकेड्स और पीसीआर हटाए गए

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय पर लगे तिरंगे को उतारने की घटना के कुछ दिन बाद दिल्ली में बुधवार को ब्रिटेन हाई कमीशन की सुरक्षा को कुछ कम कर लिया गया है. वहीं इस मामले में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि वह सुरक्षा से जुड़े मसले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.

ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हमले बाद दिल्ली में दिखा सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हमले बाद दिल्ली में दिखा सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय पर लगे तिरंगे को उतारने की घटना के कुछ दिन बाद दिल्ली में बुधवार को ब्रिटेन हाई कमीशन की सुरक्षा को कुछ कम कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस के घर और कार्यालय के बाहर से लगाए गए बैरिकेड्स को हटा लिया गया. इसके अलावा रेत की बैग, पीसीआर को भी हटा लिया गया है. वहीं इस मामले में ब्रिटिश उच्चायोग के स्पोक्सपर्स ने कहा कि वह सुरक्षा से जुड़े मसले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.

Advertisement
   

लंदन में 19 फरवरी को हुआ था हमला

खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार रात लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला कर दिया था. उन्होंने तिरंगे को हटाकर उसकी जगह खालिस्तानी झंडा लगाने की कोशिश की थी. वहीं इस घटना को लेकर भारत ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और खालिस्तानी समर्थकों द्वारा उच्चायोग पर हमले को लेकर 'सुरक्षा के पूर्ण अभाव' पर स्पष्टीकरण मांगा था.

वहीं विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर कहा था कि भारत ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए यूके सरकार की उदासीनता को 'अस्वीकार्य' मानता है. सूत्रों ने कहा कि ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को घटना के मद्देनजर विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर थे.

विदेश मंत्रालय ने कहा था, "लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई पर भारत के मजबूत विरोध को व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में सबसे वरिष्ठ यूके राजनयिक को तलब किया गया था.इन तत्वों को उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति देने वाली ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement