Advertisement

दिल्ली के द्वारका में बिजली के खंभे पर चढ़ा कर्मचारी करंट के बाद गिरा, सिर में चोट लगने से मौत

दिल्ली के द्वारका में बिजली के खंभे पर चढ़े कर्मचारी को करंट लग गया, जिसकी वजह से करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उसके गिर में चोट लग गई. जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में बिजली कर्मचारी की मौत दिल्ली में बिजली कर्मचारी की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

दिल्ली के द्वारका इलाके में बिजली के खंभे की मरम्मत करते समय करंट लगने से 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) के कर्मचारी राम नवल के रूप में हुई है.  

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना द्वारका के मोहन गार्डन इलाके की है. उन्होंने बताया कि 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद उन्हें पहले बिजली का झटका लग और फिर सिर में चोट लगने से नवल की मौत हो गई. 

Advertisement

करीब 15 फीट ऊंचाई से गिरा था कर्मचारी 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस को ईएसआई अस्पताल बसई दारापुर से एक व्यक्ति के बारे में फोन आया. जिसे बिजली के खंभे से गिरने के बाद सिर में चोट लगी थी. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "डॉक्टरों ने कहा कि शनिवार सुबह 9.30 बजे करंट लगने के बाद नवल करीब 15 फीट ऊंचे खंभे से गिर गए. फिर उन्हें द्वारका सेक्टर 10 के आयुष्मान अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया." 

पीएम के लिए दीन दयाल उपाध्याय लाया गया शव

अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है . पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement