Advertisement

दिल्ली में 6 दिन में गिरी दूसरी इमारत, 1 की मौत, कई लोग दबे

उत्तरी एमसीडी में पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है. बीते 26 सितंबर को भारत नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया.

दिल्ली में गिरी इमारत (फोटो- ANI) दिल्ली में गिरी इमारत (फोटो- ANI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्वरूप नगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. एक मजदूर की मौत हो गई है. इमारत के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. तीन जख्मी लोगों को निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तरी एमसीडी में पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है. बीते 26 सितंबर को भारत नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसमें से 2 महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इमारत 20 साल पुरानी थी. दिल्ली पुलिस में नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी ने बताया कि इमारत ढहने से घायल हुई 24 साल की सीमा का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक धर्मेंद्र के खिलाफ आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया, हालांकि आरोपी फरार है. धर्मेंद्र के अलावा साझेदार सचिन और धर्मेंद्र के पिता पर भी केस दर्ज किया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई मुश्किलें भी आईं लेकिन एनडीआरएफ दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबा में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया.

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी इलाके के विजय विहार कॉलोनी में बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई थी. हादसे में 2 लोग भी घायल हुए थे.

Advertisement

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में भी एक 5 मंजिला इमारत गिर गई थी. इससे पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में भी 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.

यही नहीं, इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में इमारत गिरने से बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement