Advertisement

दिल्लीः पश्चिमपुरी में भीषण आग, 250 झुग्गियां हुईं खाक, एक महिला झुलसी

बताया जा रहा है कि फायर विभाग को आग लगने की सूचना रात में  1.15 बजे मिली. इसके तुरंत बाद 28 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं.  आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से यह आग लगी.

सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स) सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

दिल्ली में भीषण आग लगने की दूसरी सबसे बड़ी घटना सामने आई है. करोल बाग के बाद पश्चिमपुरी इलाके में बुधवार रात एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. आग बुझाने में अग्निशमनकर्मी जुटे हुए हैं. यह घटना पश्चिमपुरी पॉकेट ए की है.  यह इलाका पंजाबी बाग के समीप है.

Advertisement

एक फायर अधिकारी ने बताया कि रात करीब 1:15 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद 28 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. लेकिन संकरी गलियों की वजह से दमकल वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा, लिहाजा आग को बुझाने में 1 घंटे का वक्त लग गया. पुलिस को मौके से कई छोटे-छोटे अवैध सिलेंडर बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

डिविजिनल फायर अफसर एसके दुआ ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. कुल 28 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. तकरीबन 250 झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं. इसमें एक महिला झुलस गई है और नजदीक के आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कई लोग हुए बेघर

झुग्गियों के जलने की वजह से कई लोग बेघर हो चुके हैं. उन्हें कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. बच्चे, महिलाएं और पुरुष फिलहाल मदद का इंतजार कर रहे हैं. इस बस्ती में रहने वाले सुरेंद्र कुमार की झुग्गी भी जलकर खाक हो गई. उन्होंने कहा कि सरकारें हर बार झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए बड़े-बड़े वादे तो करती हैं लेकिन नतीजा सिफर रहता है. अब जब झुग्गियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं तो सरकार उन्हें कैसी मदद देगी या देगी भी या नहीं.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में पांच मंजिला अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कम से कम दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है, जो होटल में आग की लपटों और घने धुएं से बचकर बाहर नहीं आ सके. आग तड़के चार बजे के बाद लगी. होटल में रात को आपातकालीन दरवाजे बंद थे, इसलिए तीन लोगों ने खुद को बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement