
दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में हवाला व्यापारी से करीब 80 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. यह लूट बीच बाजार में सैंकड़ों लोगों के सामने की गई. व्यापारी को लूटने के लिए बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गया. हालांकि अभी 80 लाख रुपये लूटे जाने की पुष्टी नहीं हो पाई है. घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की बताई जा रही है. इस लूट का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है और आसपास की दुकानों पर लोगों की भीड़ भी है. इसी दौरान उसके पीछे-पीछे एक बदमाश आता है और उसे पिस्टल सटा देता है. जिससे व्यापारी डर जाता है. इसके बाद बदमाश व्यापारी से बैग छीन लेता है. हालांकि, इस दौरान व्यापारी उससे बैग नहीं छीनने का अनुरोध भी हाथ जोड़कर करता है. लेकिन वह नहीं माना और फायरिंग करते हुए बैग लेकर भाग गया.
यह भी पढ़ें: जब शख्स ने ठग को ही लूट लिया! देने के बजाय खाते में मंगाए इतने पैसे, मजेदार थी ट्रिक
लूट का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरी जिले की कई अलग-अलग पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हैं. साथ ही पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में एक व्यापारी से 80 लाख रुपये लूटे जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, अभी 80 लाख रुपये की लूट की पुष्टी की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में पीड़ित व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है.