Advertisement

CAA: पुलिस ने जारी की 70 लोगों की तस्वीर, जामिया में हिंसा करने का आरोप

हिंसा के दौरान जो वीडियो और फोटो मिले थे, उसी आधार पर हिंसा फैलाने वालों की तस्वीर जारी की गई है. इनमें अब तक 118 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 16 जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की हिंसा में गिरफ्तार हुए हैं.

15 दिसंबर को CAA के विरोध में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो-ANI) 15 दिसंबर को CAA के विरोध में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो-ANI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

  • वीडियो-फुटेज के आधार पर तस्वीरें जारी

  • जामिया हिंसा मामले में 118 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा करने वालों की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस की क्राइन ब्रांच ने बुधवार को 70 लोगों की तस्वीरें जारी कीं. इनका सुराग देने वालों को दिल्ली पुलिस इनाम देगी.

15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा हुई थी. इस मामले में जामिया नगर थाने और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 2-2 केस दर्ज हुए थे. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. हिंसा को लेकर जो वीडियो और फोटो मिले, उसी आधार पर फोटो जारी किए गए. दिल्ली में हिंसा के मामले में अब तक 118 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें 16 जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जामिया और JNU हिंसा पर केजरीवाल चुप क्यों: सुभाष चोपड़ा

दो दिन पहले एसआईटी ने जामिया हिंसा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिसका नाम मोहम्मद फुरकान है. एसआईटी की पूछताछ में फुरकान ने हिंसक भीड़ में घटना वाले दिन 'जामिया नगर इलाके में अपनी मौजूदगी कबूल की है.' एसआईटी के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में वह साफ-साफ दिखा था जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई. पेशे से इलेक्ट्रीशियन मोहम्मद फुरकान हिंसा वाले दिन माता मंदिर रोड पर स्थित एक कोठी पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हिंसा करते कैद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखा कि भीड़ के बीच हाथ में केन लिए फुरकान इधर-उधर भागदौड़ कर रहा है.

ये भी पढ़ें: शरजील के जिस देश विरोधी भाषण पर मचा बवाल, वो शाहीन बाग नहीं, अलीगढ़ का है

Advertisement

कांग्रेस नेता को नोटिस

हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान और स्थानीय नेता आशू खान को पेशी का नोटिस भेजा. नोटिस के जवाब में आसिफ मोहम्मद खान क्राइम ब्रांच में पेश भी हुए. उनका कहना था कि पुलिस की तरफ से उन्हें दो नोटिस मिले, जिनमें से एक जामिया में हुई आगजनी को लेकर है. आसिफ मोहम्मद खान को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर लोगों ने जामिया थाने का घेराव किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement