Advertisement

दिल्ली: तेज रफ्तार चोरी की कार गुजरने से नाराज लोगों का हंगामा

रैश ड्राइविंग से दहशत में आए लोगों ने हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि मामला संभाल लिया गया है. इलाके की अमन कमेटी ने भी कोशिश की कि हालात न बिगड़ें. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले के खुरेजी इलाके में चोरी की हुई तेजरफ्तार कार गुजरने के बाद विवाद बढ़ गया. कुछ लोग ईद की नमाज खत्म करने के वापस लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भीड़ के करीब से गुजरी हालांकि इसकी वजह से किसी को कोई हानि नहीं पहुंची.

पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया है कि जिस कार की वजह से हंगामा हुआ वह मधु विहार इलाके से 30 मई को चुराई गई थी. चोर को जब इस बात की जानकारी लगी कि वह पकड़ा जा सकता है, उसने गाड़ी तेजी से भगा दी.

Advertisement

तेज रफ्तार कार की वजह से कुछ लोग घबराहट में आ गए तो वहीं कुछ लोग नाराजगी जाहिर करते हुए खुरेजी चौक पर हंगामा करने लगे. हालांकि पुलिस ने बातचीत से यह मामला सुलझा लिया. इलाके में तैनात अमन कमेटी भी इस मामले को सुलझाने में आगे आई जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. मामले की जांच जारी है.

वहीं आम आदमी पार्टी(AAP) के पूर्व नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ युवक एक बस पर पत्थर मारते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement