Advertisement

यमुना, जहरीले झाग और केमिकल... छठ पर घमासान, अफसरों से भिड़े BJP सांसद, AAP ने घेरा

छठ पर्व से पहले यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई है. श्रद्धालु इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर हैं. दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से यमुना के जल में भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है, ताकि सफेद झाग कम हो सके. इसके बावजूद तस्वीर में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

यमुना में केमिकल का छिड़काव करते कर्मचारी यमुना में केमिकल का छिड़काव करते कर्मचारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

देशभर में 30 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा. आज (28 अक्टूबर) से नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत हो गई है. दिल्ली सरकार ने इस बार राजधानी में 1100 जगहों पर धूमधाम से छठ मनाने का ऐलान किया था. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं. लेकिन इस बार भी यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई. श्रद्धालु इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर हैं. दूसरी ओर प्रशासन द्वारा यमुना के जल में भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है, ताकि सफेद झाग कम हो सके. इसके बावजूद तस्वीर में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. दूसरी ओर इस बार भी यमुना में प्रदूषण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. 

Advertisement

बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि केजरीवाल ने 2013 में दावा किया था कि वह यमुना को इतना साफ कर देंगे कि लोग डुबकी लगा सकेंगे. लेकिन इसमें आज भी झाग तैर रहा है. तिवारी ने कहा कि आज जब भाजपा नेता कालिंदी घाट पहुंचे तो वहां झाग को छिपाने के लिए जहरीला रसायन का छिड़काव किया जा रहा था. भाजपा नेताओं को देखते ही ये लोग रसायन छोड़कर वहां से भाग गए. 

 

मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा कि फिर एक बार अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया. कल जब हम सबने यमुना जी का बुरा हाल दिखाया और परसों अधिकारियों के साथ स्वच्छता व आस्था के पर्व छठ के लिए यमुना तट सफाई की तो अब अपने अधिकारियों को धमका रहे हैं कि यमुना किनारे छठ नहीं मनाने दो. 

Advertisement

आप ने किया पलटवार

वहीं, आम आदमी पार्टी कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटी है. AAP का दावा है कि यमुना पहले से साफ हुई है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग कम करने के लिए 'जहरीले रसायन' का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि रसायन का मतलब जहर नहीं है. यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा आरोपों से घिरे

उधर, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा बदसलूकी के आरोपों में घिर गए हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें यमुना के किनारे बीजेपी सांसद परवेश वर्मा उलझते दिख रहे हैं. झाग पर केमिकल का छिड़काव करने वाले अफसरों को डांटते दिखे और जुबान बेकाबू हो गई. हालांकि बाद में परवेश वर्मा छठ का सवाल उठाकर खुद को बवाल से अलग कर रहे हैं.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का वीडियो शेयर किया और कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीजी कर रहे हैं. भाजपा चाहती है कि पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो. इस वीडियो में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारियों को केमिकल का छिड़काव करने पर डांटते नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement