Advertisement

डेंगू, चिकनगुनिया पर 13 मई को बैठक करेंगे केजरीवाल, MCD अधिकारी होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी शरीक होंगे. मीटिंग में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर पिछले साल उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

उनकी अपनी पार्टी की सेहत नासाज है लेकिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल फिलहाल दिल्ली की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. उन्होंने 13 मई को एक उच्च-स्तरीय मीटिंग बुलाई है जिसमें डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की तैयारियों की समीक्षा होगी.

आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे केजरीवाल
सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी शरीक होंगे. मीटिंग में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर पिछले साल उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी और इस साल के संभावित खतरों से निपटने के उपायों पर विचार होगा.

Advertisement

एमसीडी के साथ मिलकर काम करने का दबाव
एमसीडी चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद केजरीवाल सरकार पर एमसीडी में बीजेपी प्रशासन के साथ मिलकर मौसमी बीमारियों से निपटने का दबाव है. राजधानी में मानसून की आमद में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हर साल की तरह इस साल भी इस मौसम में राजधानी पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. आपको याद होगा एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल ने वोटरों से कहा था कि अगर एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीतती है तो दिल्लीवालों पर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement