Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने शुरू की जनसंवाद यात्रा

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पांच वर्ष में आम आदमी के लिए बहुत कुछ किया है. 'जनसंवाद यात्रा' का मकसद सरकार की योजनाओं पर लोगों से उनकी राय जानना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः आज तक) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः आज तक)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

  • जनसंवाद यात्रा के बाद होंगी केजरीवाल की जनसभाएं
  • गोपाल राय ने कहा, तथ्यहीन बयान देते हैं मनोज तिवारी
  • एनआरसी पर बोले राय, असम में अराजकता की स्थिति

दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आते ही सियासत गर्माने लगी है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधायकों से रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कह चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पांच साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वह जनसंवाद यात्रा पर निकलेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पांच वर्ष में आम आदमी के लिए बहुत कुछ किया है. 'जनसंवाद यात्रा' का मकसद सरकार की योजनाओं पर लोगों से उनकी राय जानना है.

उन्होंने कहा कि जनसंवाद यात्रा के बाद अगले चरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभाएं होंगी. राय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता के दम पर आप को 67 सीटें मिली थीं. उन्होंने कहा कि अगर जनता के लिए केजरीवाल सरकार ने काम किया है, तो पहले से अधिक समर्थन मिलेगा.

भाजपा के पास चेहरा नहीं

गोपाल राय ने विरोधी पार्टियों पर भी तंज कसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीला दीक्षित के बाद समाप्त होने की कगार पर है. वहीं दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास कोई चेहरा नहीं है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को निशाने पर लेते हुए राय ने कहा कि वह तथ्य विहीन बयान देते हैं.

Advertisement

एनआरसी पर भी बोले राय

गोपाल राय ने एनआरसी पर भी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि असम से जो तथ्य आए हैं, वहां जोर-शोर से मुद्दा उठा था. बीजेपी के जिन नेताओं ने यह मुद्दा उठाया था, वह आज खुद विरोध कर रहे हैं. राय ने कहा कि जो भी प्रक्रिया है, उसे सही तरीके से समझ-बूझ कर लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसा न किए जाने की स्थिति में अराजकता की स्थिति पैदा होती है, जैसी असम में पैदा हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement