Advertisement

दिल्लीः टेलर के बेटे ने पास की IIT की परीक्षा, केजरीवाल ने बताया प्रेरणादायक

क टेलर का कार्य करने वाले पिता की संतान विजय को आईआईटी दिल्ली के केमिकल विभाग में दाखिला मिला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजय को दिल्ली के साथ ही पूरे देश के बच्चों के लिए प्रेरणा बताया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः आज तक) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः आज तक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

दिल्ली के एक गरीब परिवार में जन्में बच्चे ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की परीक्षा उत्तीर्ण की है. एक टेलर का कार्य करने वाले पिता की संतान विजय को आईआईटी दिल्ली के केमिकल विभाग में दाखिला मिला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजय को दिल्ली के साथ ही पूरे देश के बच्चों के लिए प्रेरणा बताया है.

विजय और उसके पिता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जय भीम योजना के तहत कोचिंग का प्रबंध किया.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत कोचिंग करने के बाद ही विजय का IIT दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला हुआ है. उन्होंने डिफेंस कॉलोनी के निवासी व्यावसायी वरूण गांधी द्वारा पढ़ाई का पूरा खर्च उठाए जाने की जानकारी दी और कहा कि हमारी सरकार ने अच्छे कॉलेजों में दाखिले पर पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देने की योजना भी बनाई है.

डिफेंस कॉलोनी का परिवार उठाएगा पढ़ाई का खर्च

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि विजय को लोन लेने की भी आवश्यकता नहीं. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले व्यवसायी वरूण गांधी का परिवार विजय की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने के लिए आगे आया है.

डेंगू पर भी बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने डेंगू पर भी बोला. उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ अभियान को सेलेब्रिटीज का भी समर्थन मिल रहा है. उपराज्यपाल ने भी अपने घर की सफाई की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेंगू को हमने 80 प्रतिशत तक कम कर दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने 2015 के बाद से डेंगू के मामलों को बढ़ने नहीं दिया है. हमने डेंगू के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार, दिल्ली नगर निगम और आम नागरिकों, सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement