Advertisement

बिहार के मरीजों को लेकर केजरीवाल के बयान पर घमासान, विजय गोयल ने किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार से आए मरीजों को लेकर दिए बयान ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं को फिर एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल ने पलटवार किया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (ट्विटर फोटो) बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (ट्विटर फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

  • गोयल ने एनआरसी पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया घृणा का भाव

एनआरसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार से आए मरीजों को लेकर दिए बयान ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं को फिर एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने पलटवार किया है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार का आदमी पांच सौ रुपये का टिकट खरीदकर दिल्ली आता है और पांच लाख का इलाज करवाकर वापस लौटता है. दिल्ली बनाम बाहरी की बहस के बीच अरविंद केजरीवाल ने बिहार से इलाज कराने आने वालों को लेकर टिप्पणी की तो बीजेपी के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया .

विजय गोयल ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या बांग्लादेशी और रोहिंग्या ही दिल्ली में रह सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश हो या फिर पूर्वांचली लोग केजरीवालजी के लिए बाहरी हैं?

केजरीवाल खुद गाजियाबाद के

विजय गोयल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद गाजियाबाद से हैं और दिल्ली आए हैं. वह अपना इलाज कराने बेंगलुरु क्यों जाते हैं. विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को NRC को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी नजर में बाहरी कौन है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के लिए अपने ही लोग बाहरी हैं, जबकि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अपने.

Advertisement

मनोज तिवारी ने भी बोला हमला

केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एक बार फिर उन्होंने घृणा का भाव दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसी दूसरे प्रांत के लोगों को इलाज दे रही है तो इनको दुख हो रहा है. वह तो बाहर वालों को दे नहीं रहे. तिवारी ने कहा कि ये हम और हमारी सरकार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement