Advertisement

कौन होगा विपक्ष का PM उम्मीदवार? जानें, मुलाक़ात के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की. इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया.

नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात (Photo- PTI) नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात (Photo- PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी नज़र आए. वहीं, नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. 

करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के बाद नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी बातचीत हो गई है और तय हो गया है कि विपक्षी एकता के लिए हम लोग काम करेंगे. दिन में कांग्रेस से बात हो ही गई थी. यहां (अरविंद केजरीवाल के साथ) हम लोगों की पहले दिन से बातचीत थी, तो आज हम फिर आ गए. हम लोगों में तय हो गया है कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे.

Advertisement

इस बीच मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा. इस पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि एक लाइन में आपको बता दिया है, बाकी सब पर कोई कमेंट नहीं करेंगे.

वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मैंने कई बार कहा है कि शायद आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है. आज एक आम आदमी के लिए अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए बहुत जरूरी है कि सारा विपक्ष और पूरा देश एक साथ आकर, इकट्ठा होकर केंद्र के अंदर सरकार बदले. केंद्र में एक ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके और लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दे सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement