
दिल्ली में बेमौसम बरसात से फसल खराब होने वाले किसानों को केजरीवाल सरकार ने मुआवजा बांटा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि 2013 में ओले पड़ने की वजह से फसल खराब हुई थीं. एक पत्रकार जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास फसल खराब होने का सवाल लेकर गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में खेती भी होती है क्या? 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद किसान दिल्ली के प्रशासन से गायब था.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो किसान फसल बर्बादी की मांग लेकर आये. तब किसानों के साथ खेत-खेत जाकर जायजा लिया और ऐलान किया कि 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
आगे मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर के बाद बारिश से फसलें खराब हुई है, इसलिए 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है. नुकसान 70% से कम हुआ तो 70% मुआवजा मिलेगा और 70% से ज्यादा नुकसान हुआ तो 100% मुआवजा दिया जाएगा. आज से किसानों को चेक मिलने शुरू हो गए. किसी को 3 लाख तो किसी किसान को ढाई लाख का चेक मिला.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर किसानों को मुआवजा न देने का आरोप भी लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अक्टूबर में बारिश की वजह से कपास की फसल बर्बाद हुई है. वहां सरकार ने 12 हजार रुपए मुआवजा का ऐलान किया लेकिन किसानों को अबतक मुआवजा नहीं दिया गया. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में जनवरी के महीने में सरसों की फसल भी खराब हुई है, सरकार इस नुकसान का मुआवजा भी देगी.