Advertisement

दिल्ली: AAP का आरोप-आज भी बंद है CM आवास का दरवाजा, कारावास में हैं केजरीवाल

AAP विधायक राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर पुलिस ने आज भी अरविंद केजरीवाल के मूवमेंट पर रोक लगाई है, एक दरवाजा अभी भी बंद है. उन्होंने कहा कि एक सेवादार से चौकीदार को इतना परहेज क्यों है.

8 दिसंबर को CM केजरीवाल के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो-पीटीआई) 8 दिसंबर को CM केजरीवाल के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • आप का आरोप-आज भी बंद है सीएम आवास का दरवाजा
  • AAP विधायक राघव चड्ढा ने लगाए आरोप
  • 'केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस तैनात'

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास का एक दरवाजा आज भी बंद है. AAP विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि आज भी सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरह के कारावास में हैं. मंगलवार को भारत बंद के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया गया है. इसके खिलाफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को धरने पर बैठ गए थे. दिल्ली पुलिस ने AAP के इन आरोपों को झूठ और बेबुनियाद करार दिया था. 

Advertisement

आज भी सीएम आवास का दरवाजा बंद

बुधवार को राघव चड्ढा ने कहा कि आज भी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास का एक दरवाजा पूरी तरह से बंद है. जिस दरवाजे से लोग सीएम से मिलने के लिए आते-जाते हैं, उस एक दरवाजे को पुलिस ने बंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता उस दरवाजे के बाहर हैं और पुलिस ने सुरक्षा बलों की कई कम्पनियां, बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ वहां लगा दी है. 

सेवादार से चौकीदार को परहेज क्यों?

आप विधायक राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर पुलिस ने आज भी अरविंद केजरीवाल के मूवमेंट पर रोक लगाया हुआ है, एक दरवाजा अभी भी बंद है. उन्होंने कहा कि एक सेवादार से चौकीदार को इतना परहेज क्यों है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये सेवादार निष्काम भाव से जनता की सेवा कर रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

स्टेडियम को जेल नहीं बनाने दिया इसलिए कार्रवाई

बीजेपी पर इस घटनाक्रम का आरोप लगाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा वालो, आप चार नहीं, 400 नेता भी सीएम आवास के सामने बैठा दोगे तो भी स्टेडियम को जेल नहीं बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और निगम तो एक बहाना है, बीजेपी का असली निशाना किसान आंदोलन है. राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि हमनें स्टेडियम को जेल बनाने की अनुमति नहीं दी. 

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कल वहां पर एक अघोषित आपातकाल लागू था और उसे पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए पार्षद, विधायक, मंत्री सांसद और जनता सीएम से मिलने की कोशिश करती रही, लेकिन उन्हें भीतर नहीं जाने दिया. केंद्र ने लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए सीएम को कारावास में रख दिया है. 

जब उपमुख्यमंत्री ढाई घण्टे तक वहां बैठे रहे, उसके बाद अंततः सीएम के घर का एक दरवाजा खोला गया. यह पूरी कवायद इसलिए थी ताकि सीएम केजरीवाल किसानों के साथ न खड़े हो सकें. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement