Advertisement

रेप की घटनाओं पर केजरीवाल की गृहमंत्री से अपील-दिल्ली में दुरुस्त करें लॉ एंड ऑर्डर

देशभर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है और गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की है. उन्होंने रविवार को कहा कि देश के अंदर से जिस तरह से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, वह चिंताजनक है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo- PTI) सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo- PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

  • बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता
  • गृह मंत्री से की दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील

देशभर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है और गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की है. उन्होंने रविवार को कहा कि देश के अंदर से जिस तरह से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, वह चिंताजनक है. दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा रही है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी लगवाए, हफ्ते भर में स्ट्रीट लाइट लग जाएंगे. बसों में मार्शल की नियुक्ति कर दी गई है. मैं दिल्ली में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गृहमंत्री से दिल्ली वालों की तरफ से अपील कर रहा हूं. वो दिल्ली की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कदम उठाएं.'

AAP सांसद संजय सिंह का हमला

वहीं, दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीते दिन गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला किया. सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को देने की मांग उठाई. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस दी जाए, हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे.

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बलात्कार से लेकर, लूटपाट, हत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह आंख में पट्टी बांधकर कुम्भकरण की नींद सो रहे हैं. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो गई है.'

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस दी जाए, हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा स्वास्थय में परिवर्तन किया, वैसे हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात रखने का फिर से प्रयास करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement