
दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने आजतक से कहा कि यह पूरी राजनीति बीजेपी और आरएसएस वाले कर रहे है. उन्होंने कहा कि हम एमसीडी वालों की सैलरी के लिए पैसा देते है लेकिन बीजेपी वालों की यूनियन सारा पैसा चोरी कर लेते हैं. केजरीवाल बोले कि जितना पैसा राष्ट्रपति शासने के दौरान दिया गया था उससे दोगुना इस बार हमनें दिया है, ये लोग कर्मचारियों को तनख्वाह क्यों नहीं देते.
केजरीवाल बोले कि हमारी सरकार ने शीला दीक्षित की सरकार से भी ज्यादा एमसीडी को पैसा दिया है. उन्होंने का कहा कि रविवार को मनीष सिसोदिया ने एमसीडी को पैसा भेजा है, हम पैसा देते हैं और ये लोग खा जाते हैं और फिर दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा फैला रहे है. केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत का नाटक कर रहे है अगर ये उनकी यूनियन ही है और पूरी दिल्ली में गंद मचा रखा है. केजरीवाल ने कहा कि आने वाले चुनावों में दिल्ली की जनता इनको मज़ा चखाएगी. अरविंद केजरीवाल बोले कि मोदी जी की पार्टी जो नीच और गंदी राजनीति कर रही है जनता इनको मज़ा चखाएगी.