Advertisement

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की भाषा पर सवाल उठाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोलकाता फ्लाईओवर हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को कोसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल भाषा पर सवाल उठाए हैं.

सबा नाज़/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोलकाता फ्लाईओवर हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को कोसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल भाषा पर सवाल उठाए हैं.

केजरीवाल ने पूर्व में मोदी के बारे में की गई अपनी टिप्पणी और इस सप्ताह दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा के बयान का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दिसंबर में मेरे बयान और इस सप्ताह कपिल के बयान पर सवाल उठाने वाले पत्रकार प्रधानमंत्री की कल की भाषा पर चुप हैं.'

Advertisement

मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनाव रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता फ्लाईओवर हादसे में मारे गए लोगों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह हादसा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्य को बचाने के लिए लोगों को 'विधाता का संदेश' है.

केजरी ने पत्रकारों से पूछा सवाल
प्रधानमंत्री ने टीएमसी की फुल फॉर्म 'टेरर, मौत व करप्शन' बताई. केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में पत्रकारों से सवाल किया, क्या यह किसी प्रधानमंत्री के लिए एक अच्छी भाषा है.'

पीएम को 'कायर व मनोरोगी' बता चुके हैं केजरीवाल
दिसंबर में दिल्ली सरकार के दफ्तरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के बाद मोदी को 'कायर व मनोरोगी' बताने के लिए केजरीवाल की खूब निंदा हुई थी. उन्होंने छापामारी के लिए अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement

दिल्ली के मंत्री ने PM को बताया ISI एजेंट
वहीं, केजरीवाल के मंत्रिमंडल के सहयोगी कपिल मिश्रा ने भी पांच अप्रैल को मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि मोदी पाकिस्तान की खुफिया सेवा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के 'एजेंट' की तरह काम कर रहे हैं. उनकी नाराजगी पठानकोट में दो जनवरी को वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति देने को लेकर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement