Advertisement

'मैं जेल में हूं इसलिए...', संजय सिंह की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ से पहला संदेश  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की रिहाई के बाद तिहाड़ जेल से पहली बार मैसेज भेजा है. उन्होंने यह संदेश अपने विधायकों के लिए भेजा है. तिहाड़ जेल से संजय सिंह की बुधवार देर शाम रिहाई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.

संजय सिंह की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला संदेश संजय सिंह की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला संदेश
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपना संदेश भेजा है. हालांकि केजरीवाल ने यह मैसेज दिल्ली के AAP विधायकों के लिए भेजा है. सीएम केजरीवाल के संदेश को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पढ़कर सुनाया है.  

सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों से कहा है कि वो अपने इलाकों का रोज दौरा करें. उन्होंने कहा, "मैं जेल में हूं, इसलिए मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक अपने इलाके का रोज दौरा करे, जिसकी जो समस्या है, उसे दूर करे. मैं केवल सरकारी विभागों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए नहीं कह रहा हूं, लोगों की बाकी समस्याओं का समाधान भी करना है." 

Advertisement

सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. मेरे परिवार में कोई किसी वजह से भी दुखी नहीं होना चाहिए, भगवान सबका भला करे.  

दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. केजरीवाल ने तिहाड़ से यह अपना पहला संदेश भेजा है. इससे पहले जो सीएम ने जो संदेश भेजे थे वो ईडी हिरासत से भेजे थे, उन्हें भी सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया था.  

Exclusive: तिहाड़ से निकलते ही संजय सिंह ने दिखाए तेवर, बोले- तानाशाह सरकार को हटाने का वक्त

संजय सिंह बोले- जेल के ताले टूटेंगे....  

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को AAP नेता संजय सिंह को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. जेल से बाहर आकर उन्होंने कहा कि ये जश्न का नहीं, जंग का समय है. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहे. हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल में हैं. हम लड़ाई लड़ेंगे, मिलकर संघर्ष करेंगे और तानाशाह हुकूमत को हटाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement