Advertisement

केजरीवाल बोले- मोदी सरकार आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार, एलजी को हटाने की भी उठी मांग

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ था. जहां आप ने बीजेपी पर विधायकों को ऑफर देने का आरोप लगाया था. वहीं, बीजेपी विधायकों ने शराब नीति को लेकर सिसोदिया पर निशाना साधा था. इसके बाद विधायकों को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया गया था. अब केजरीवाल सरकार की मजबूती और एकजुटता साबित करने के लिए विश्वास मत पेश करेंगे.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

राजधानी दिल्ली में शराब पॉलिसी और विधायको की कथित खरीद फरोख्त को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानलसभा में खुद विश्वास मत प्रस्ताव रखा. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. उधर, बीजेपी के विधायकों ने इस दौरान आप सरकार का विरोध किया. इसके बाद स्पीकर ने सभी भाजपा विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट करवा दिया. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम विश्वास मत लेकर आए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि इसकी क्या जरूरत है? इसकी जरूरत है क्योंकि यह दिखाना है कि आम आदमी पार्टी का कोई विधायक, मंत्री बिकाऊ नहीं है. सब कट्टर ईमानदार है. विश्वास मत में हम दिखाएंगे कि एक भी विधायक नहीं बिका. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी को चैलेंज देता हूं कि एक भी विधायक तोड़ कर दिखा दो. 

आप विधायकों ने की एलजी को हटाने की मांग

आप विधायकों ने सदन में एलजी विनय कुमार सक्सेना को हटाने की मांग की. विधायक हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लेकर खड़े नजर आए. AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने एलजी को हटाने की मांग की. 

केंद्र पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह बड़े दुख की बात है कि आज इतने अहम विषय पर चर्चा होनी है और विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया रख रहा है और वह चर्चा करना ही नहीं चाहते, केवल ड्रामेबाजी करना चाहते हैं. लोग देख रहे होंगे कि यह लोग बात ही नहीं करते नौटंकी करते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, आज पूरे देश के लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं, उनके घर नहीं चल रहे. बहुत से लोगों ने एक टाइम की सब्जी लेनी कम कर दी, दूध लेना कम कर दिया. लोगों से पूछते हैं तो बहुत से लोगों को लगता है कि महंगाई अपने आप हो रही है जबकि महंगाई अपने आप नहीं हो रही इन लोगों ने टैक्स लगाया है इस वजह से हो रही है. 

दिल्ली के सीएम ने कहा, इन्होंने दही पर टैक्स लगा दिया, 75 साल में पहली बार हुआ, जब दही लस्सी छाछ गेहूं चावल पर टैक्स लगा दिया गया. इन पर तो टैक्स अंग्रेजों ने भी नहीं लगाया था. मेरे गुजरात के दोस्त बता रहे थे कि इन्होंने तो गरबा पर भी टैक्स लगा दिया, देवी के सामने गरबा डांस होता है उनको भी नहीं छोड़ा

केजरीवाल ने कहा, टैक्स लगाने से अरबों खरबों रुपए इनके पास आ रहे हैं. लेकिन यह पैसा जा कहां रहा है? उनके कुछ खरबपति दोस्त हैं, उन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए के कर्ज लिए. कर्ज लेने के बाद इनके दोस्तों की नियत खराब हो गई. उनके पास कर्ज लौटाने के पैसे हैं, लेकिन नियत खराब हो गई. उन्होंने जाकर इनको बोला कि हमारे बैंकों के कर्ज माफ करा दो. इन्होंने माफ कर दिया. 10 लाख करोड़ रुपए के कर्जे माफ किए मोदी सरकार ने. 

Advertisement


जहां दिल्ली की आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सरकार गिराने की कथित कोशिशों को लेकर हमलावर है, तो वहीं, बीजेपी केजरीवाल की शराब पॉलिसी को लेकर निशाना साध रही है. दोनों पार्टियों के बीच छिड़ी इस जंग के चलते विधानसभा के सत्र के हंगामे दार होने के पूरे आसार हैं. 

बीजेपी बोली- विश्वास मत ध्यान भटकाने की कोशिश


आप का आरोप- बीजेपी ने दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश की

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के 40 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया. आप ने दावा किया था कि पार्टी के विधायकों को धमकी दी गई है कि वे या तो बीजेपी में शामिल हो जाएं, या उन्हें पर झूठे मुकदमों में फंसाया जाएगा. 

इतना ही नहीं केजरीवाल ने इन राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच पिछले दिनों अपने आवास पर विधायकों की मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग से पहले आप ने दावा किया कि उसके कुछ विधायक संपर्क से बाहर हैं. हालांकि, कुछ ही घंटों के बाद दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने दावा किया कि सभी विधायकों से संपर्क हो गया है.

बीजेपी बोली- ध्यान भटकाने के लिए आप कर रही ड्रामा

Advertisement

उधर, बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. बीजेपी ने कहा कि सरकार गिराने की ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई. आम आदमी पार्टी मनगढ़ंत कहानी बना रही है. ताकि शराब पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान भटकाया जा सके. 

शुक्रवार को सदन में हुआ था बवाल

इससे पहले शुक्रवार को भी विधानसभा में जमकर बवाल हुआ था. जहां आप ने बीजेपी पर विधायकों को ऑफर देने का आरोप लगाया था. वहीं, बीजेपी विधायकों ने शराब नीति को लेकर सिसोदिया पर निशाना साधा था. इसके बाद विधायकों को मार्शल बुलवाकर सदन से बाहर निकाल दिया गया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद हमारे विधायक नहीं टूटे.   

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement