Advertisement

गाय के नाम पर वोट मांगने वाले उन्हें चारा भी दें: अरविंद केजरीवाल

सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे Delhi CM Arvind kejriwal ने बवाना स्थित उत्तर भारत की सबसे बड़ी और मॉडल गौशाला श्री कृष्ण गौशाला का औचक निरीक्षण किया. करीब 37 एकड़ में फैली इस गौशाला की ई-रिक्शा में बैठकर परिक्रमा करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गौ पूजन किया और फिर इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना भी साधा.

श्री कृष्ण गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-ANI) श्री कृष्ण गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-ANI)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना स्थित उत्तर भारत की सबसे बड़ी और मॉडल गौशाला श्री कृष्ण गौशाला का औचक निरीक्षण किया. करीब 37 एकड़ में फैली इस गौशाला की ई-रिक्शा में बैठकर परिक्रमा करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गौ पूजन किया और फिर गौशाला प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे ही थे कि उन्होंने एमसीडी के बकाया 17 करोड़ 73 लाख रुपये दिलवाने की पेशकश कर डाली.

Advertisement

एमसीडी के इस मांग पर केजरीवाल ने कहा कि अफसरशाही किस तरह से काम करती है, आप लोग जानते ही होंगे. मुझसे काम करवाने के लिए एक हफ्ते में दो बार चक्कर काटना पड़ेगा. वहीं एमसीडी पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो गायों की राजनीति करते हैं, उन्हें कम से कम चारे के लिए पैसे जरूर देने चाहिए. हालांकि दिल्ली सरकार के बकाया पैसों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गौशाला प्रबंधन पर बात टाल दी. पिछले साल फरवरी 2018 से दिल्ली सरकार का करीब 4 करोड़ रुपये बकाया है जो गौशाला को दिया जाना है.

श्री कृष्ण गौशाला के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गायों के पीने के लिए मीठे पानी के इंतजाम की गुजारिश की गई जिसे केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है. (फोटो-रामकिंकर सिंह)

Advertisement

इस गौशाला में बिना मिट्टी के चारा उगाया जाता है और इस खास तकनीक को हाइड्रोपोनिक फोडर प्लांट कहते हैं. यह काफी पौस्टिक आहार होता है जो 1 किलो चारा को करीब 8 किलो का बना देता है और वह भी 7 दिनों के अंदर. इस चारे में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है.

वहीं गाय को खिलाने के लिए स्पेशल खाना जैसे लपसी बनती है इसमें आजवाइन, हल्दी, मेथी, तेल, गुड़, गेहूं, मक्का, दलिया आदि बनाया जाता है. गौशाला को अलग-अलग वार्ड में बांटा गया है, बछिया, बछड़ा, वेल ड्राई काऊ, मिल्क कॉउ बुल आदि जब भी एमसीडी आवारा पशुओं को पकड़ कर यहां लाती है तो उनको 7 दिन तक सेपरेट वार्ड में रखा जाता है जहां उनका वैक्सीनेशन किया जाता है उसके बाद उम्र और रंग के आधार पर अलग-अलग वार्ड में रखा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement