Advertisement

दिल्ली: केजरीवाल का मास्टरस्ट्रोक, चुनाव से पहले खोला वादों का पिटारा

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.

केजरीवाल ने किया महिलाओं के लिए फ्री सफर का ऐलान केजरीवाल ने किया महिलाओं के लिए फ्री सफर का ऐलान
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करके मास्टरस्ट्रोक खेला है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च 2017 में 28 लाख यात्री मेट्रो से ट्रेवल करते थे. मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद 25 लाख यात्री ट्रेवल करते हैं. 25 लाख में 8 लाख यानी 30% महिलाएं हैं. केजरीवाल ने कहा कि देश मे कामकाजी महिलाओं की संख्या 27% और दिल्ली में 11% है. इस कदम के बाद उम्मीद है कि महिलाएं काम करने के लिए जागरूक होंगी.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि सक्षम महिलाएं चाहें तो टिकट खरीद सकती हैं. उन्हें सब्सिडी का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 हफ्ते में बस और मेट्रो के लिए डिटेल प्लान लाने के लिए कहा गया है. यह नियम अगले 2-3 महीने में लागू हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि जनता के सुझाव के लिए एक मेल आईडी जारी की जा रही है, चिट्ठी लिखकर भी सुझाव दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई साल से कोशिश कर रहे थे. डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर दिया था, जिसमें 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है. उन्होंने कहा कि 8 जून से कैमरे लगने का काम शुरू हो जाएगा और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है. केजरीवाल ने कहा कि स्कूल में डेढ़ लाख कैमरे अलग से लग रहे हैं, स्कूलों में नवंबर तक सारे सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement