
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (9 सितंबर) को मोती नगर विधानसभा में 420 बेड वाले नए आचार्य भिक्षु अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सबके लिए हो एक समान होना चाहिए. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल ने दावा किया कि नया आचार्य भिक्षु अस्पताल, वेस्ट दिल्ली का सबसे ज्यादा बेड वाला और आधुनिक अस्पताल होगा.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आचार्य भिक्षु 150 बेड का अस्पताल अब 420 बेड का हो जाएगा. आचार्य भिक्षु अस्पताल का नया ब्लॉक सबसे आधुनिक होगा. सरकार की कोशिश है कि दिल्ली के हर नागरिक को एक जैसी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिले.'
'15 महीने में तैयार हो जाएगा अस्पताल'
साथ ही सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, 'दिल्ली में चारों तरफ अस्पताल बन रहे हैं. दुनिया के इतिहास में इतने अस्पताल कहीं नहीं बने होंगे, जितनी हमारी सरकार के कार्यकाल में बने. दिल्लीवालों ने मिलकर एक अच्छी सरकार चुनी. स्कूल और अस्पतालों को बेहतर बनाने में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और डॉक्टर्स से लेकर स्टाफ ने बहुत मेहनत की है.'
सीएम के अलावा स्थानीय विधायक शिव चरण गोयल ने कहा, '94 करोड़ की लागत से नया आचार्य भिक्षु अस्पताल बनने जा रहा है. 7 मंजिला इमारत 15 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. नवंबर 2020 में आम जनता के लिए यह नया अस्पताल खोल दिया जाएगा. पहले यह अस्पताल 100 बेड का था और केजरीवाल सरकार ने इसकी संख्या बढ़ाकर 150 कर दी है.'
'दूर-दूर से इलाज कराने आएंगे'
उन्होंने कहा, 'अब इस नए अस्पताल में ब्लड बैंक से लेकर हर छोटी-बड़ी बीमारी का इलाज मिलेगा. अब तक यहां 150 किलोमीटर दूर से मरीज इलाज करवाने आते हैं. अब नया अस्पताल बन जाने के बाद 1,000 किलोमीटर दूर से मरीज आएंगे. यह दिल्ली का नंबर-1 अस्पताल घोषित है और इसे नंबर-1 बनाए रखने की कोशिश रहेगी.'
दिल्ली सरकार के मुताबिक, नया आचार्य भिक्षु अस्पताल में आईसीयू की संख्या ज्यादा होगी. साथ ही अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए भी आईसीयू बनाया जाएगा. इसके अलावा वार्ड तक दवाई और सैंपल पहुंचाने के लिए नई तकनीक अपनाई जाएगी.
जाहिर है आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ज्यादा जोर दे रही है.