Advertisement

जय हिंद, भारत माता की जय, जय श्रीराम... शपथ के साथ दिल्ली का हर मंत्री लगा गया कोई न कोई नारा

आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान रेखा गुप्ता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को छोड़कर मंच पर आए हर मंत्री ने शपथ के अंत में अलग- अलग नारा लगाया.

शपथ के साथ दिल्ली का हर मंत्री लगा गया कोई न कोई नारा शपथ के साथ दिल्ली का हर मंत्री लगा गया कोई न कोई नारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

आज 20 फरवरी को रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गईं हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में रामलीला मैदान में उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने भी शपथ ली.  

Advertisement

इस दौरान देखा गया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को छोड़कर मंच पर आए हर मंत्री ने शपथ के अंत में अलग- अलग नारा लगाया.  जहां आशीष सूद ने शपथ लेने के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाया, वहीं प्रवेश वर्मा ने शपथ के बाद ऊंची आवाज में 'जय हिंद' कहा.

इसके अलावा रविंद्र इंद्राज सिंह ने शपथ पूरी होने के बाद 'जय श्री राम' का नारा लगाया जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा ने शपथ के बाद 'भारत माता की जय' और 'वाहे गुरु दी फतह' का नारा लगाकर विराम दिया. वहीं पंकज कुमार सिंह ने पूरी शपथ लेने के बाद 'जय सियाराम' का नारा लगाया.

बता दें कि सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. वहीं वह दिल्ली में बीजेपी की भी चौथी मुख्यमंत्री भी हैं. उनसे पहले बीजेपी से मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज सीएम रहे हैं. यह पार्टी के लिए भी ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापस लौटी है. रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हराया था. रेखा गुप्ता इस सीट से 29000 से ज्यादा वोटों से जीती थीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि रामलीला मैदान में जिस मंच पर शपथ ली गई उसपर एक बड़ा पोस्टर लगा था जिस पर लिखा था- विकसित दिल्ली शपथ समारोह. इस पोस्टर पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी थी तो दूसरी तरफ रेखा गुप्ता की मंच के नीचे आभार दिल्ली लिखा गया.
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement