
दिल्ली में बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ जमा हैं और इनके आसपास रहने वाले लोगों के लिए ये मुसीबत का सबब बन चुके हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच से कहा कि लैंडफिल साइट को अगले दो साल में 80 फीसदी तक साफ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में भलस्वा लैंडफिल के बड़े हिस्से को साफ करके वहां 54 हजार बैंबू प्लांट लगाए गए हैं ताकि एक ग्रीन बैल्ट शुरू हो जाए.
दो साल में साफ होंगे कूड़े के पहाड़
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तीन लैंडफिल साइट का दौरा किया है और इसे साफ करने पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की डेडलाइन अभी नहीं दी जा सकती लेकिन इसे अगले दो साल में छोटा जरूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ वादे नहीं करते बल्कि काम करके दिखाएंगे. सरकार के कामों की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर तीन महीने में जनता के सामने रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'इस साल ना गर्मी में जलसंकट होगा, ना बारिश में जलभराव', रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली को लेकर विजन
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण दोनों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. एक तरफ यमुना से गंदगी निकालकर नदी को साफ किया जा रहा है और उसमें गिरने वाले नालों को साफ करने का काम हो रहा है. दूसरी ओर ई-व्हीकल और पराली की समस्या को खत्म करने पर भी काम शुरू हो गया है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के पॉल्यूशन को सॉल्यूशन मिले, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इस साल सर्दियों में बढ़ते AQI की वजह से किसी को दिल्ली से बाहर न जाना पड़े. इसके लिए कोई डेडलाइन तय नहीं की जा सकती लेकिन हमारी सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है और वो काम दिखने भी लगा है.
जनता की आशाओं को पूरा करेंगे
राजधानी के विकास पर बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में रोज अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग नए सपने लेकर आते हैं और हरेक व्यक्ति यहां अच्छा माहौल चाहता है. उन्हीं आशाओं को पूरा करने में हमारी सरकार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को जो काम चाहिए, मैं उन सभी कामों को करना चाहती है. दिल्ली में सड़क, पानी, हवा हर क्षेत्र में कुछ न कुछ खामियां हैं और उनको दूर करना हमारी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: 'महाकुंभ में एक ही घाट पर राष्ट्रपति से रामू तक की डुबकी, ये बराबरी ही हमारी संस्कृति', बोले स्वामी चिदानंद
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता इस साल गर्मी के मौसम में जलसंकट की समस्या का सामना नहीं करेगी, साथ ही बारिश में जलभराव से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी से इस पर काम शुरू हो चुका है क्योंकि दिल्ली के लोग हर साल इन समस्याओं से जूझते हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान बनाया है ताकि लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जा सके.