
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस साल राजधानी में गर्मी के मौसम में जलसंकट नहीं पैदा होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश में भी सड़कों पर जलभराव से निजात मिलेगी. दिल्ली में आयोजित 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में शिरकत करने पहुंचीं रेखा गुप्ता ने दिल्ली में समर एक्शन प्लान के बारे में बात की और दिल्ली को प्रदूषण, जलसंकट, जलभराव जैसी समस्याओं से निजात दिलाने की योजनाओं को बारे में बताया.
दिल्ली में जलसंकट होगा दूर
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अलग-अलग राज्यों से लोग आते हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें एक विकसित राजधानी मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक की आशाओं को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के अलावा इस साल दिल्ली में गर्मी के मौसम में जलसंकट नहीं होगा और बारिश में जलभराव से भी निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी से इस पर काम शुरू हो चुका है क्योंकि दिल्ली के लोग हर साल इन समस्याओं से जूझते हैं.
ये भी पढ़ें: 'तोड़ने की जरूरत नहीं, वो खुद आने को तैयार हैं...', रेखा गुप्ता ने दिया MCD में 'तख्तापलट' का इशारा
दिल्ली में पॉल्यूशन की समस्या पर बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे निजात दिलाने के लिए हम समयबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं और इसके लिए एक्सपर्ट की राय भी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए हर दिशा में काम करने की जरूरत है. एयर पाल्यूशन से लेकर वाटर पाल्यूशन कम करने पर हमारा फोकस है. सबसे पहले हमने यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया है और नदी में गिरने वाले नालों की सफाई भी जारी है. वहीं दूसरी ओर ई-व्हीकल और पराली को खत्म करने के रास्ते पर हम चल पड़े हैं, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा. इसके लिए हम पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं.
कूड़े के पहाड़ होंगे साफ
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की लैंडफिल साइट को कम करने पर भी काम चल रहा है और अगले दो साल में 80 फीसदी तक लैंडफिल साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हर दिन के हिसाब से इस दिशा में काम चल रहा है. रेखा गुप्ता ने कहा कि अगले तीन साल में यमुना में क्रूज पर सवारी कर सकेंगे और ऐसा ही एक कॉन्क्लेव वहां करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए बाकी और भी फैक्टर हैं जिन्हें पहले ठीक करने की जरूरत है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि हम ऐसे कोई वादे नहीं कर रहे जिसके लिए बाद में माफी मांगनी पड़े. जनता से जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं और सभी वादे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ वादे करने वाली सरकारें अब जा चुकी हैं, दिल्ली में अब काम करने वाली सरकार आई है.