Advertisement

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का नहीं मिला कब्जा: CMO

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि सीएम आतिशी को 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बंगले के आवंटन के बारे में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एक पत्र मिला है. लेकिन अब तक उन्हें (आतिशी) इस बंगले का कब्जा नहीं मिला है. बयान में कहा गया है कि आतिशी अब भी एबी-17, मथुरा रोड आवास में रह रही हैं जो उन्हें पिछले साल दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त करने पर आवंटित किया गया था.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. (फाइल फोटो) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित बंगले के आवंटन के बारे में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एक पत्र मिला है. लेकिन अब तक उन्हें (आतिशी) इस बंगले का कब्जा नहीं मिला है. CMO कार्यालय की ओर से गुरुवार को एक बयान में ये जानकारी दी गई है.

बयान में कहा गया है कि आतिशी अब भी एबी-17, मथुरा रोड आवास में रह रही हैं जो उन्हें पिछले साल दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त करने पर आवंटित किया गया था.

Advertisement

बुधवार को मिला पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री आतिशी को बुधवार देर रात 6, फ्लैग स्टाफ रोड के लिए आवंटन पत्र मिला. हालांकि, उन्हें अभी तक घर का कब्जा नहीं मिला है."

पॉश सिविल लाइंस इलाके में बंगला औपचारिक रूप से 11 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग द्वारा आतिशी को आवंटित किया गया था, जो उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल द्वारा खाली किए जाने के बाद घर को सौंपने की प्रक्रिया पर विवाद के बीच था.

केजरीवाल ने खाली किया बंगला

इस बंगले पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नौ साल से अधिक वक्त तक कब्जा था. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में बंगला खाली कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बंगले का आवंटन स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

वह 7 अक्टूबर को बंगले में रहने आई थीं, लेकिन इसमें मौजूद वस्तुओं की सूची तैयार करने समेत औपचारिकताएं पूरी होने तक उन्हें दो दिन बाद इसे खाली करने के लिए कहा गया. 

अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री को एक 'अथॉरिटी स्लिप' जारी की है और बंगले में रहने की तारीख और वक्त तय करना उनके (आतिशी) ऊपर निर्भर करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement