Advertisement

दिल्ली कोचिंग हादसा: 'इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता', बोले राहुल गांधी

राहुल ने लिखा, 'इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाउन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.'

दिल्ली कोचिंग हादसे पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट (फोटो: PTI) दिल्ली कोचिंग हादसे पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. छात्रों में इसे लेकर आक्रोश है और वे एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है.   

Advertisement

'सिस्टम की संयुक्त असफलता है कोलैप्स'

राहुल गांधी ने कहा, 'दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

राहुल ने लिखा, 'इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाउन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.'

'इस तरह का हादसा चिंता की बात'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'राजधानी दिल्ली में सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही के चलते IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवाओं की ज़िंदगी चले जाना बेहद दुःखद है. इससे पहले पटेल नगर में जलभराव के कारण, करंट लग जाने से एक अन्य UPSC अभ्यर्थी की जान चली गई थी. खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 8 लोग की जान करंट लगने से गई है.'

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'दिल्ली को कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था. आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है. आए दिन हादसे होते रहते हैं. देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है. हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आनेवालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी.'

'जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जाए'

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'राजेंद्र नगर में कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में पढ़कर बहुत दुख हुआ. आशा है कि इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और गैरजिम्मेदारी के लिए उन्हें सजा दी जाएगी.'

'लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है. दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी. यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए.'

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'भविष्य के अपने सपनों को पूरा करने के लिए देशभर से छात्र दिल्ली आते हैं. मैंने और मेरे जैसे लाखों लोगों ने ऐसा किया. क्या भारत की राजधानी को अपने युवाओं के साथ इसी तरह व्यवहार करना चाहिए? क्या माता-पिता कभी अपने बच्चों को ऐसी असंवेदनशील दिल्ली भेज पाएंगे?'

'दिल्ली सरकार और विधायक जवाब दें'

दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का दावा है कि नाले की सफाई नहीं हो पाने के कारण बेसमेंट में पानी भर गया. उन्होंने दावा किया कि हफ्ते भर से बार-बार यहां के लोग विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने को कह रहे थे, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यहीं का पानी जाकर बेसमेंट में भर गया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए डाइवर्स (गोताखोरों) की मदद ली गई. रेस्क्यू के लिए डाइवर्स को उतारा गया है तो समझ सकते हैं कि वहां कितनी गंभीर स्थिति होगी. वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि यहां पर डिसिल्टिंग का काम समय पर नहीं हुआ. अगर डिसिल्टिंग का काम समय पर हो जाता तो ये दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और विधायक को जवाब देना चाहिए कि डिसिल्टिंग का काम क्यों नहीं हुआ और उसका पैसा कहां गया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement