Advertisement

दिल्ली के खालसा कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, धक्का मुक्की के बीच गिरी सिख छात्र की पगड़ी, FIR दर्ज

छात्रों के बीच झड़प तब हुई, जब कॉलेज के अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे कॉलेज की मूल संस्था दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) के निर्देशों के बाद 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनावों में भाग नहीं लेंगे.

खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच इस तरह से झड़प देखने को मिली. खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच इस तरह से झड़प देखने को मिली.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर छात्रों के दो गुटों की झड़प का मामला सामने आया है. इस दौरान एक सिख छात्र की पगड़ी सिर से हटने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है.

छात्रों के बीच झड़प तब हुई, जब कॉलेज के अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे कॉलेज की मूल संस्था दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) के निर्देशों के बाद 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनावों में भाग नहीं लेंगे.

Advertisement

सामने आया छात्रों की भिड़ंत का Video

छात्रों की भिड़ंत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रों का समूह प्रिंसिपल के कार्यालय के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है. कुछ ही देर बाद लाल पगड़ी पहने एक छात्र को कुछ छात्र अचानक खींचकर पीटते दिखाई देते हैं. मारपीट के दौरान छात्र की पगड़ी गिर जाती है, जिसके बाद कुछ छात्र बीच-बचाव करने आते हैं. इनमें से एक छात्र पगड़ी उठाकर उस लड़के को देता है. 

पगड़ी गिरी तो दर्ज काराई शिकायत

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाकी छात्र प्रिंसिपल के दफ्तर के बाहर खड़े हैं और उनमें से कुछ अधिकारियों से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद कुछ छात्र कॉलेज के गेट की ओर भागते हुए नजर आते हैं. जिस छात्र की पगड़ी झगड़े के दौरान गिर गई, उसने घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

खुद चुनाव आयोजित करेगा कॉलेज

इससे पहले, कॉलेज के प्रिंसिपल गुरमोहिंदर सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर कहा था कि कॉलेज स्वयं के छात्र चुनाव आयोजित करेगा. उन्होंने कहा था कि यह निर्णय डीएसजीएमसी के निर्देशों के बाद लिया गया. डीएसजीएमसी दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स को नियंत्रित करता है, जो सभी DUSU से संबद्ध हैं. हालांकि, डीएसजीएमसी के तहत एक अन्य कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन, डीयूएसयू से संबद्ध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement