Advertisement

सीधी बात: दिल्ली में कमान संभालते ही बोलीं शीला दीक्षित- कांग्रेस को किसी की जरूरत नहीं

Delhi Provincial Congress Presdient अध्यक्ष बनाई गईं Sheila Dixit ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है, लेकिन अहम है कि पहले चुनाव जीता जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी जैसे 50 साल के करीब नेताओं के आगे 80 साल की नेता की चुनौती पर कहा कि उनमें जोश की कोई कमी नहीं है.

सीधी बात में शीला दीक्षित सीधी बात में शीला दीक्षित
श्वेता सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष बनाई गईं शीला दीक्षित ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है, लेकिन अहम है कि पहले चुनाव जीता जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी जैसे 50 साल के करीब नेताओं के आगे 80 साल की नेता की चुनौती पर कहा कि उनमें जोश की कोई कमी नहीं है.

Advertisement

80 साल की उम्र में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को कांग्रेस की मजबूरी पर शीला दीक्षित ने कहा, 'ऐसा मत कहिए. हाईकमान को लगा होगा कि मेरे पास लंबा अनुभव है काम का. इसलिए बना दिया. ठीक है. जो हमारी पार्टी फैसला करती है, वो सर आंखों पर.' उन्होंने आगे कहा कि हर जगह उपयोगी इंसान को रखा जाता है, पार्टी नेतृत्व को ऐसा लगा होगा इसलिए यह फैसला ले लिया. पार्टी जो आदेश करती है, हमें उसका पालन करना पड़ता है और करते हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर शीला ने कहा कि कांग्रेस अपने आप में सक्षम है. हमें किसी से गठबंधन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आम आदमी पार्टी का जो रिकॉर्ड रहा है वो हमें प्रेरित नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा कि हमने कभी भी आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं किया. उसने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा.

Advertisement

हम दिल्ली में इस बार जीतेंगे

दिल्ली में कांग्रेस के पास लोकसभा और विधानसभा में एक भी सीट नहीं होने के बाद अब अगले चुनाव की रणनीति पर कहा कि दिल्ली में गठबंधन पर चर्चा चल रही है और जब वक्त आएगा तो पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का एक भी केस नहीं है.

अरविंद केजरीवाल के बारे में भ्रष्टाचार के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला ने कहा कि वह कौन हैं. वह हमारे आदमी नहीं हैं. उन्हें जो भी मन में आता है वो बोल देते हैं. उन्होंने जनता को गुमराह किया.

दिल्ली में इस बार जीत के बारे में शीला दीक्षित ने कहा कि निश्चित तौर पर हम इस बार दिल्ली में चुनाव जीतेंगे. दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) को आजमा लिया है जनता ने यह सब देख लिया है. उन्हें पता है कि कांग्रेस ने दिल्ली में लगातार 15 साल शासन किया क्योंकि उसने काम किया था. अब चुनाव हार गए, लेकिन हम फिर से जीतेंगे.

जोश में कमी नहीं

80 साल की उम्र में फिर से मैदान में आने पर उन्होंने कहा, 'यह महज उम्र है. यह सही है, और यह सबके सामने हैं. मैं इसे कम नहीं कर सकती. लेकिन मुझसे जोश है और इसी कारण इस उम्र में यह जिम्मेदारी स्वीकार की है.' अजय माकन ने खराब तबीयत का हवाला देकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के सवाल पर शीला ने कुछ नहीं कहा. उनका कहना था कि उन्हें अजय माकन की तबीयत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बेहतर होगा, इस संबंध में उनसे पूछा जाए.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि हमने वहां पहले उनसे गठबंधन किया, लेकिन वह नतीजा अच्छा नहीं रहा. अब आगे की रणनीति पर पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगी, उसे स्वीकार किया जाएगा. चुनाव में हमेशा चुनौती होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement