Advertisement

दिल्‍ली: बच्‍चों को सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेनिंग देगी कांग्रेस

हाल के वक्‍त में महिला सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. लिहाजा दिल्ली कांग्रेस ने इस नई मुहिम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के जरिए गरीब परिवारों की बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कांग्रेस ने शुरू की 'हमारी बस्‍ती' मुहिम कांग्रेस ने शुरू की 'हमारी बस्‍ती' मुहिम
रणविजय सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

दिल्ली कांग्रेस ने एनजीओ की तर्ज पर गरीब परिवारों के बच्चों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देनी शुरू की है. कांग्रेस ने इस शुरुआत का नाम 'हमारी बस्ती' दिया है. दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी के मुताबिक केंद्र और केजरीवाल सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में असफल रही है, लिहाजा उन्हें ये शुरुआत करनी पड़ी.

हाल के वक्‍त में महिला सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. लिहाजा दिल्ली कांग्रेस ने इस नई मुहिम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के जरिए गरीब परिवारों की बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस ने इससे पहले झुग्गियों में सेनेटरी नैपकिन फ्री में देने की भी मुहिम चलाई थी. कांग्रेस का दावा है कि वे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाना चाहती है, लिहाजा सत्तारूढ़ सरकारों की आलोचना के साथ-साथ सामाजिक कामों में जुटना भी जरूरी है.

कांग्रेस ने इस मुहिम की शुरुआत अपने मौजूदा विधायक के वार्ड से की है. इंद्रलोक वार्ड से शुरू की गई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में अच्‍छी संख्‍या में स्‍थानीय लोग जुटे. दरअसल कांग्रेस निम्न आय वर्ग में अपनी पैंठ बनाना चाहती है. इसी के तहत ये मुहिम चलाई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement