Advertisement

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस की हरी झंडी

दिल्ली कांग्रेस ने यह प्रस्ताव पास किया है कि राहुल गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस का अध्यक्ष पद स्वीकार करें. इसी के साथ ऐसा प्रस्ताव पास करने वाला दिल्ली पहला प्रदेश बन गया.

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. अब दिल्ली कांग्रेस ने यह प्रस्ताव पास किया है कि राहुल गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस का अध्यक्ष पद स्वीकार करें. इसी के साथ ऐसा प्रस्ताव पास करने वाला दिल्ली पहला प्रदेश बन गया. दिल्ली कांग्रेस के चुने हुए 288 डेलिगेट्स ने दूसरा प्रस्ताव यह पास किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करें.

Advertisement

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी, जेपी अग्रवाल और सज्जन कुमार जैसे तमाम चेहरे मौजूद थे. बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद स्वीकार करें. इस प्रस्ताव को पार्टी दफ्तर में मौजूद 288 डेलिगेट्स ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया.

इसी के साथ दिल्ली ऐसा प्रस्ताव पास करने वाला पहला राज्य बन गया. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी ने युवा राहुल गांधी को कमान सौंपने का फैसला किया है. यह फैसला देश के हित में है. कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें यकीन है कि हमारे चुने हुए डेलिगेट्स देश को आगे ले जाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में मेहनत से काम करेंगे.

Advertisement

इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली के सरोजिनी नगर से डेलीगेट् चुना गया है और जब राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया, तो मनमोहन सिंह ने भी हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया. इसे राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.

मनमोहन और सज्जन कुमार के मंच साझा करने पर कांग्रेस ने दी सफाई

कांग्रेस नेता डॉक्टर संजय सिंह, मनमोहन सिंह और सज्जन कुमार के मंच साझा करने पर डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि कोई आरोपी है, इसका मतलब यह नहीं कि वो दोषी हो गया. यह पार्टी का अपना अंदरूनी कार्यक्रम था. सज्जन कुमार हमारे पूर्व सांसद हैं और मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री हैं. अगर सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप है, तो हममें से कई लोगों के खिलाफ भी, जिन्होंने धरना प्रदर्शन किया है और कई आंदोलन किये है, उन पर 10-20 केस होंगे. इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते. सिख दंगे में जो भी आरोप लगे हैं, उन पर संवैधानिक और न्यायिक प्रक्रिया के तहत फैसला होगा.

किसी पर भी लग सकते हैं आरोप

संजय सिंह ने कहा कि आरोप किसी पर भी लग सकते हैं, जब तक कानून द्वारा उनको दोषी करार नहीं दिया जाता है, तब तक वह पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता हैं. इस पर मीडिया ट्रायल ना हो तो बेहतर है. इसके अलावा कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि जीएसटी में काफी कुछ सुधार ला सकते हैं. यह थोड़ी बहुत छूट जो भी है वह गुजरात के चुनाव को ध्यान में रखकर दी गई है. सरकार को कोई भी चीज लागू करने से पहले उसका अध्ययन करना चाहिए और उसके बाद लागू करना चाहिए. पहले सरकार ने जीएसटी की खूब प्रशंसा की और उसके बाद जब उन्होंने जनता का आक्रोश देखा, तो फिर सुधार की बात करने लगी. तारिक अनवर ने कहा, 'मनमोहन सिंह और सज्जन कुमार के मंच साझा करने पर मुझे लगता है कि इसको पार्टी के एक कार्यक्रम के रूप में देखना चाहिए. अभी इस मसले में उन पर आरोप है. उन पर गुनाह साबित नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement