Advertisement

माकन का AAP पर हमला, कहा- गैरकानूनी तरीके से कब्जाया दफ्तर

6 अक्टूबर को केजरीवाल कैबिनेट ने 206 rouse avenue स्थित बंगला पार्टी को देने की मंजूरी दी है. 15 अक्टूबर को पीडब्लयूडी विभाग के ऐतराज के बावजूद सतेंद्र जैन ने दफ्तर के लिए जमीन दी.

कांग्रेस का आप पर हमला कांग्रेस का आप पर हमला
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने 206 rouse avenue स्थित आम आदमी पार्टी दफ्तर को गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया है. माकन ने कहा कि दिल्ली में अभी तक AAP सरकार ने एक भी झुग्गी वाले के लिए मकान नहीं बनाया है, जबकि अपने लिए लैंड अलॉट कर दिया वह भी तब जब दिल्ली सरकार के पास इसका अधिकार नहीं है.

Advertisement

अजय माकन ने कहा कि 6 अक्टूबर को केजरीवाल कैबिनेट ने 206 rouse avenue स्थित बंगला पार्टी को देने की मंजूरी दी है. 15 अक्टूबर को पीडब्लयूडी विभाग के ऐतराज के बावजूद सतेंद्र जैन ने दफ्तर के लिए जमीन दी. माकन ने सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री के नाम पर दिए बंगले को कैसे पार्टी को दे दिया गया ?

AAP पर निशाना साधते हुए माकन बोले कि 206 rouse avenue में 14 एसी लगे हुए हैं जबकि वो एसी और फर्नीचर मंत्री को मिले थे और ये सब पार्टी ने हड़प लिए हैं. ये कुछ वैसे ही है, जैसे एमसीडी किसी पार्क पर कब्जा करके बीजेपी को दे दे. निर्भया गैंगरेप की वारदात से दिल्ली के हालात को जोड़ते हुए अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की स्थिति और ज्यादा बदतर हुई है, लॉ एंडऑर्डर केंद्र के पास है लेकिन सोशल वेलफेयर मिनिस्ट्री तो दिल्ली सरकार के पास है, आखिर महिलाओं के लिए हेल्पलाइन को क्यों बंद किया गया, ना ही कहीं सीसीटीवी हैं और ना बसों में गार्ड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement