Advertisement

‘असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े...’, कांग्रेस की मीटिंग में राहुल गांधी के सामने ऐसा क्यों बोले खड़गे?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की तरफ से वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़े जाते हैं, इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा. महंगाई और बेरोज़गारी स्थायी मसला बना हुआ है. मोदी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है."

कांग्रेस मीटिंग कांग्रेस मीटिंग
राहुल गौतम/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने AICC मुख्यालय में पार्टी के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल हुए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल करा लेते हैं लेकिन पर आइडियोलॉजी में कमजोर लोग मुश्किल में भाग खड़े होते हैं. 'असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े’ ये पुरानी कहावत है, ऐसे लोगों से हम दूर रहें.

Advertisement

महासचिवों और प्रभारियों को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "पिछली 2 CWC मीटिंग में मैंने संगठनात्मक सुधार की बात की थी. उस कड़ी में कई फैसले लिए जा चुके हैं. संगठन को स्टेट हेडक्वार्टर से बूथ तक जल्द से जल्द मजबूती से खड़ा करना आपकी जिम्मेदारी है. आपको बूथ तक इस काम के लिए खुद जाना होगा, मेहनत करनी होगी, वर्कर्स से मुलाकात करनी होगी. 

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप प्रभारी और महासचिव ग्रासरूट लेवल पर बूथ, मंडल, ब्लॉक और जिला लेवल पर जाएंगे तो वहां नए लोगों को जोड़ पाएंगे. भरोसेमंद और विचारों से मजबूत लोगों को अपने साथ ला पाएंगे. ऐसे लोग जो पार्टी के लिए बहुत कारगर हो सकते हैं, पर उन्हें मौका नहीं मिला, उन्हें लाया जा सकेगा. 

'विपरीत माहौल में चट्टान...'

खड़गे ने आगे कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए कमिटेड ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए, जो विपरीत माहौल में भी चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े हैं. कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल करा लेते हैं लेकिन विचारधारा में कमजोर लोग मुश्किल में भाग खड़े होते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा 'संविधान बचाओ अभियान' चल रहा है. जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम बेलगांव में हमने तय किया था, ये अगले एक वर्ष तक चलेगा. इसके तहत पदयात्रा, संवाद, कॉर्नर मीटिंग्स जैसी गतिविधियां चलायी जा सकती है. लेकिन ऐसे हर प्रोग्राम का लक्ष्य होना चाहिए.

खड़गे ने इस दौरान वोटर लिस्ट के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारे सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. इन दिनों चुनाव में वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके बारे में लोकसभा में राहुल गांधी जी ने भी सवाल उठाया. आप सभी को महसूस होगा कि आज कल हमारे समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाते हैं या नाम हटाकर बगल के बूथ से जोड़ दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगर निकायों में भी कांग्रेस की हार... पार्टी नेताओं ने राज्य नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार

'धांधली को रोकना होगा...'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की तरफ से नए नाम चुनाव के ठीक पहले जोड़े जाते हैं, इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा. महंगाई और बेरोज़गारी स्थायी मसला बना हुआ है. मोदी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आर्थिक मामलों में भी अमेरिका हम पर गहरी चोट कर रहा है. हम पर उलटा टैरिफ लगा दिया लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका विरोध तक नहीं किया. वे हम पर जबरदस्ती घाटे का सौदा थोप रहे हैं, जिसे हमारी सरकार चुपचाप मान ले रही है. ये साफ-साफ हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के लोगों का अपमान है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अगला 5 साल हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष और जन आंदोलन करके मुख्य विपक्ष की भूमिका में उभरने का प्रयास करें. इससे ही हम लोगों की पहली पसंद बनेंगे.

यह भी पढ़ें: 'कर्नाटक में लीडरशिप बदलने की तैयारी है क्या?' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया ये जवाब

मीटिंग में कौन से नेता शामिल हुए?

कांग्रेस महासचिव और राज्य प्रभारियों की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़के के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधा, केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद, जयराम रमेश, माणिक राव ठाकरे, भूपेश बघेल, सुखजिंदर रंधावा, मणिकम टैगोर, अविनाश पांडे, अलका लांबा, दीपा दास मुंशी, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, कृष्णा अल्लावरु, अजय कुमार लल्लू, जितेंद्र सिंह, रजनी पाटिल, कुमारी शैलजा और कन्हैया कुमार पहुंचे थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement