Advertisement

DTC बस मामले में AAP ने कहा- कैदियों के ट्रायल वाली बसों का इस्तेमाल करे दिल्ली पुलिस

AAP के प्रवक्ता ने कहा कि सही तो यह होगा कि DTC बसों को उसी काम में इस्तेमाल किया जाए जिसके लिए वो हैं. जिसके लिए दिल्ली के टैक्सपेयर ने पैसा दिया है. ट्रायल कोर्ट नहीं चल रहे हैं, लिहाजा कैदियों के लिए प्रयोग की जाने वाली बसों का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस कर सकती है. 

दिल्ली में DTC बस मामले में AAP का बयान दिल्ली में DTC बस मामले में AAP का बयान
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • DTC बस मामले में AAP का बयान
  • कैदियों के ट्रायल वाली बसों का इस्तेमाल करे दिल्ली पुलिस
  • बीजेपी ने साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना

अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने का निर्देश दिया है. जिसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस, AAP पर हमलावर है. वहीं अब AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की ओर से इस मसले पर बयान आया है. 

सीएम केजरीवाल की पार्टी AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि करीब 600 बसें अगर दिल्ली पुलिस अपने पास यह कह कर रखती है तो ये दिल्ली के गरीब आदमी पर अन्याय होगा. बीजेपी पर हमलावर भारद्वाज ने कहा कि अपने ही देश के किसानों को उग्रवादी, खालिस्तानी और आतंकवादी बताकर ऐसा दिखाना और पता नहीं दिल्ली के ऊपर क्या संकट आ गया, ये दिल्ली की पटकथा का एक हिस्सा है. 

Advertisement

AAP के प्रवक्ता ने आगे कहा कि सही तो यह होगा कि DTC बसों को उसी काम में इस्तेमाल किया जाए जिसके लिए वो हैं. जिसके लिए दिल्ली के टैक्सपेयर ने पैसा दिया है. ट्रायल कोर्ट नहीं चल रहे हैं, लिहाजा कैदियों के लिए प्रयोग की जाने वाली बसों का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस कर सकती है. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के लोगों ने लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया. जिस तरह से किसान नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे किए. उससे मालूम पड़ता है कि बीजेपी बांटने की राजनीति करना चाहती है. सरदार और नॉन सरदार को लड़ाने की कोशिश कर रही है. 

देखें- आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डंडे मार कर DTC की बसों में भर कर ले जाती है, तब भी दिल्ली सरकार पुलिस को यह बसें मुहैया करवाती है. 

Advertisement

इस मसले पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि संघ क्षेत्र दिल्ली सरकार का यह फैसला देश के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ है. लेखी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का यह फैसला समाजिक और आर्थिक ढांचे पर न केवल चोट पहुंचाने वाला है बल्कि राष्ट्र और समाज विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने वाला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस फैसले में उनकी पंजाब में राजनीतिक विस्तार की मंशा काम कर रही है. 

वहीं, DTC बसों को आर्म्ड फोर्सेज़ और दिल्ली पुलिस की आवजाही से हटाने पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इससे केजरीवाल ने अपनी अराजकतावादी मानसिकता ज़ाहिर की है. वो पहले भी दिल्ली पुलिस के जवानों को ठुल्ला कहकर अपमानित कर चुके हैं. दिल्ली वालो की सुरक्षा की उनको कोई परवाह नहीं है.

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में चुनावी जीत के लिए दिल्ली वालों की सुरक्षा को ताकपर रख रहे हैं. अब AAP पार्टी नहीं अरविंद अराजक पार्टी बन गई है. आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि उपराज्यपाल से मांग करता हूं कि वो इस फैसले के खिलाफ जाकर DTC बसों को दिल्ली पुलिस को मुहैया करवाएं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement