Advertisement

Delhi Corona Update: दिल्ली में काबू में कोरोना! 24 घंटे में 3028 केस, संक्रमण दर 5% से भी कम हुई

नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14870 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.73 फीसदी हो गई है. 

पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • दिल्ली में संक्रमण की दर 4.73 फीसदी हो गई है
  • होम आइसोलेशन में हैं 10 हजार से ज्यादा मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चुकी. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3028 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14870 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.73 फीसदी हो गई है. यानी की दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है. 

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 27 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,919 हो गई है. इस दौरान 4679 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

10 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 10 हजार 347 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 63,982 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं.

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में अब तक संक्रमण के 18,32,951 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement