Advertisement

10 दिन में दिल्ली में आए 60 हजार कोरोना केस, जानिए राजधानी में टेस्ट, ICU बेड्स और एक्टिव केस की हर एक डिटेल

महज 10 दिनों में दिल्ली में करीब 60 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है.

Delhi Coronavirus Death Toll Updates Delhi Coronavirus Death Toll Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दिल्ली में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. महज 10 दिनों में दिल्ली में करीब 60 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है. बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवाई. अब तक 24 घंटे में इतनी संख्या में कोरोना से जान नहीं गई. वही 24 घंटे में 7486 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई. जबकि कल 6901 मरीज रिकवर हुए. 

Advertisement

तेजी से बढ़ते आंकड़े और घटती स्वास्थ्य सेवाओं ने हालात को भयानक बना दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीटीबी अस्पताल पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जीटीबी अस्पताल में 232 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात पर सहमति बन गई है. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की धर्मशालाओं में 663 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे. मार्केट बंद किए जाने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि बहुत जरूरी हुआ तो एक दो मार्केट बंद किए जाएंगे.

दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड

  • 24 घंटे में 131 मौतें, अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा
  • इससे पहले 12 नवंबर को 24 घंटे में 104 सबसे अधिक मौतें हुई थीं
  • 9 नवंबर से 18 नवंबर तक 59532 मामले दर्ज
  • दिल्ली में अब तक साढ़े 4 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

अब तक के आंकड़े

Advertisement
  • अबतक कुल मौतों का आंकड़ा - 7943
  • एक्टिव केस - 42458
  • कुल कोरोना मामले- 503084
  • 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या - 6901 
  • कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा - 4,52,683
  • दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन - 4444
  • बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट की संख्या - 62,232 (आरटीपीसीर- 19,085 एंटीजन- 43,147)
  • अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या - 55,90,654
  • होम आइसोलेशन में मरीज- 24,842

डेथ और ग्रोथ रेट

  • संक्रमण दर 12.03 फीसदी
  • रिकवरी दर 89.98 फीसदी
  • सक्रिय मरीजों की दर 8.43 फीसदी
  • कोरोना डेथ रेट- 1.58 फीसदी

दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने एक्सपर्ट की 10 टीमों का गठन किया है. ये टीम दिल्ली के अस्पतालों का दौरा करेगी. ये अस्पतालों की टेस्ट क्षमता से लेकर इलाज तक का जायजा लेगी. इसके पहले कोरोना को मात देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास बने कोविड अस्पताल में 250 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं. शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच में भी 800 बेड बनाए गए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में कोरोना की भयानक मार से नोएडा में भी हड़कंप है. इसीलिए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट हो रहा है. नोएडा प्रशासन की मेडिकल टीम दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर मुस्तैद है और दिल्ली से नोएडा आने वालों का रैंडम टेस्ट कर रही है, मेडिकल टीमें चिल्ला और डीएनडी पर तैनात की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement