Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में 150 से ज्यादा केस, संक्रमण दर भी बढ़ी

जानकार मान रहे हैं कि इस समय दिल्ली में क्योंकि H3N2 के मामले बढ़ रहे हैं, उस वजह से भी कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. असल में इस समय लोग H3N2 की वजह से लगातार टेस्ट करवा रहे हैं, उसी में कुछ मरीज कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं.

दिल्ली कोरोना अपडेट दिल्ली कोरोना अपडेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार राजधानी में मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 152 मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर भी 6.66% पर पहुंच गई है. गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 117 केस दर्ज हुए थे, यानी कि एक दिन के अंदर 35 अधिक मामले सामने आ गए हैं. 

Advertisement

जानकार मान रहे हैं कि इस समय दिल्ली में क्योंकि H3N2 के मामले बढ़ रहे हैं, उस वजह से भी कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. असल में इस समय लोग H3N2 की वजह से लगातार टेस्ट करवा रहे हैं, उसी में कुछ मरीज कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में बुधवार को 84 केस आए थे, मंगलवार को ये आंकड़ा 83 था. अब शुक्रवार को सीधे 152 दर्ज किया गया है.

दिल्ली नगर निगम ने इन्फ्लूएंजा और कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते हुए अस्पतालों को बुखार के मरीजों की जांच सुनिश्चित करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी. MCD की ओर से अस्पतालों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है. 

Advertisement

नगर निगम की ओर से कहा गया है कि अस्पताल कर्मचारियों और मरीजों को वैक्सीन बूस्टर डोज को बढ़ावा दें. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए उचित सावधानी बरतें. एमसीडी ने अपने अस्पतालों से स्वच्छता, संक्रमण के प्रसार को रोकने और बायोमेडिकल कचरे के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है. 

इस समय दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात, कर्नाटक में भी मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर एक बैठक भी की है. एक बार फिर टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट पर जोर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement