Advertisement

Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में कोरोना के 53 नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम

पिछले 24 घंटों में  दिल्ली में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं, जोकि इस साल एक दिन में सबसे कम हैं. मालूम हो कि अप्रैल-मई में आई कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली भी शामिल थी. 

Delhi Corona Case Delhi Corona Case
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के 53 नए केस
  • इस साल एक दिन में सबसे कम केस
  • पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की गई जान

देशभर में कम होती कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Covid-19 Update) में भी लगातार राहत मिल रही है. पिछले 24 घंटों में  दिल्ली में 53 नए मामले सामने आए हैं, जोकि इस साल एक दिन में सबसे कम हैं. मालूम हो कि अप्रैल-मई में आई कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली भी शामिल थी. 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटो में कोरोना के 53 नए मामले पाए गए. अब यह संक्रमण दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.07 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले एक दिन में तीन लोगों की महामारी की वजह से जान भी चली गई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,015 पहुंच गया है. अब राजधानी में सिर्फ 743 एक्टिव मरीज हैं, जिनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के होम आइसोलेशन में 252 मरीज हैं. सक्रिय मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.05 फीसदी रही है. रिकवरी रेट भी लगातार तीसरे दिन 98.2 फीसदी रही. 53 नए मामलों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,083 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 99 मरीज और डिस्चार्ज हो गए.

Advertisement

भले ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही हो, लेकिन टेस्टिंग की संख्या ज्यादा कम नहीं हो रही. पिछले 24 घंटों में 76,823 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें से 53,280 लोगों की आरटी-पीसीआर और 23,543 लोगों की एंटीजन टेस्टिंग हुई है. अभी दिल्ली में 576 कंटेनमेंट जोन हैं और मृत्यु दर 1.47 फीसदी है.

मुंबई में कोरोना के क्या हाल?
मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें तो 555 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में रिकवरी 666 लोगों की हुई है. हालांकि, इस दौरान 15 लोगों की कोरोना महामारी के चलते जान भी चली गई. मुंबई और महाराष्ट्र एक समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले राज्य थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement